नीमच। मणिपुर की घटना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को नरेंद्र मोदी के पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया। पहले तो कार्यकर्ता शहर के विजय टॉकीज चौराहे पर एकत्रित हुवे जहा जमकर नारेबाजी करते रहे इसी दौरान जैसे ही एक पुतला शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की गाड़ी से निकाला गया जिस पर पुलिस की नजर पड़ गई कांग्रेसि उसे जला पाते उससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के बीच जमकर छीना झपटी हुई जिसमें पुलिस ने नरेंद्र मोदी के आधे पुतले को जप्त करलिया। कुछ देर बार कांग्रेस कार्यकर्ता एक और पुतला लेकर आए लेकिन कांग्रेस उसे भी नहीं जला पाई इस दौरान फिर पुलिस की सतर्कता के चलते छीना झपटी हुई और फायर ब्रिगेड द्वारा पानी का प्रेशर भी मारा गया जिसमें कार्यकर्ता और पुलिस पूरी तरह से भीग गए और एक बार फिर कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने में असमर्थ रहे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर ने जानकारी देते हुए बताया कि मणिपुर की घटना को लेकर देश की जनता आक्रोशित और परेशान है महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार हो रहे हैं देश के प्रधानमंत्री मोन बैठे हैं और विदेश यात्रा कर रहे हैं उन्हें जवाब देना चाहिए प्रदेश जल रहा है 60 दिनों से मणिपुर में हिंसात्मक घटनाएं हो रही है कांग्रेस के 70 साल के कार्यकाल में कभी ऐसा नहीं हुआ जो भाजपा के 9 वर्ष के कार्यकाल में हो रहा है कांग्रेस इस घटना की भर्त्सना करती है और हमारी यही मांग है कि राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, पीएम मोदी अपना इस्तीफा दे इन्हीं मांगों को लेकर आज कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फुक अपना विरोध दर्ज कराया है। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर बृजेश मित्तल गजेंद्र यादव बाबू सलीम आशा सांभर बृजेश सक्सेना योगेश प्रजापति सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।