logo

पद निर्धारण ओर मानदेय की मांग को लेकर मप्र ग्राम पंचायत पम्पलर नलजल चालक व भृत्य संगठन ने प्रदर्शन कर सोपा ज्ञापन

नीमच। पद निर्धारण व मानदेय की मांग को लेकर मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत प्रदेश स्तरीय पम्पलर एवं नल जल चालक व भृत्य संगठन द्वारा शुक्रवार को स्थानीय नेहरू पार्क में एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात संगठन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा जिसमें बताया गया कि वह सभी मध्य प्रदेश ग्रामीण विकास विभाग की ग्राम पंचायतों में नल चालक व पंप ऑपरेटर के पद पर पिछले 25 से 30 वर्षों से पूरी ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं मध्यप्रदेश की ग्राम पंचायतों द्वारा हमें प्रतिमाह 3 हजार,4 हजार और 5 हजार के मान से अलग-अलग मानदेय दिया जाता है मध्य प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में समान काम के हिसाब से सामान मानदेय दिया जाए और प्रत्येक ग्राम पंचायतों में हमारा पद निर्धारित किया जाए,मध्य प्रदेश शासन के वित्तीय कोष से हमें मानदेय दिया जाए, माह की 5 तारीख तक हमें भुगतान किया जाए ज्ञापन में मांग की गई है कि उपरोक्त मांगों का निराकरण जल्द से जल्द पूर्ण कर ग्रामपंचायत प्रदेश स्तरीय पंपलर एवं नल जल चालक भृत्य को राहत प्रदान की जाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष बंशीलाल खारोल उपाध्यक्ष रघुनंदन माली सचिव बंटी शर्मा तहसील अध्यक्ष रमेश कारपेंटर बाबूलाल धनगर राजेंद्र दास कवर लाल पाटीदार लव-कुश माली केदार कच्छावा मूलचंद प्रजापति सहित बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य मौजूद रहे।

Top