नीमच। भारतीय जनता पार्टी के नेता सुखलाल पंवार के खिलाफ अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत को लेकर एसपी कार्यालय में बमोरी निवासी धर्मेश अहीर पिता चिरंजीव अहीर द्वारा की गई है।धर्मेश अहीर ने दस्तावेजों के साथ एसपी के नाम दिए गए आवेदन में बताया कि सुखलाल पंवार जोकि ओढ जाति का है। पिछड़ा वर्ग में होने के बावजूद स्वयं को अनुसूचित जाति का बताकर असत्य शिकायत मेरे खिलाफ अजाक्स थाने में कर रहा है। साथ ही आपराधिक कार्य कर अवैध धन अर्जित करने की कोशिश की जा रही है।धर्मेश अहीर ने आरोप लगाया है कि सुखलाल पंवार राजनीतिक दबाव बनाकर मुझे परेशान किया जा रहा है। धर्मेश अहीर ने इस बारे में न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी उपखंड नीमच का जांच प्रतिवेदन भी सबूत के तौर पर पेश किए है। धर्मेश अहीर ने बताया कि उसके स्वामित्व का एक गोडाउन मंडी प्रांगण नीमच में स्थित है। 2 वर्ष पूर्व विक्रय सौदा सुखलाल पंवार से मेरे द्वारा किया गया था। जिस की साई पेटे राशि देकर सौदा अटका दिया और शेष राशि मांगने पर मुझे धमकी दी गई कि मैं अनुसूचित जाति का हूं। भाजपा का प्रदेश स्तर का नेता हूं। गुजरात प्रभारी हूं। तुम साईं के पेटे दी गई राशि के बदले मेरे पक्ष में रजिस्ट्री करा दो। नहीं तो तुम्हें एससी/एसटी एक्ट में फंसा कर जेल में सड़वा दूंगा। सुखलाल पंवार पर कूट रचना का आरोप लगाया गया है। धर्मेश अहीर ने सुखलाल पवार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर दंडित करने की मांग की है। वहीं उक्त मामले में सुखलाल पंवार ने दावा करते हुवे बताया है कि वह नियमानुसार अनुसूचित जाति में आता है। उनके द्वारा कोई फर्जी प्रमाण पत्र नहीं बनाया गया है। धर्मेश अहीर को मेरे द्वारा भुगतान कर दिया गया है।ओर रजिस्ट्री के लिए बोला गया है जो वह नही करा रहा है।झूठी शिकायत कर जाती को मुद्दा बनाया गया है।मेरे पास अनुसूचित जाति के समस्त वेद दस्तावेज है जो मेने हाईकोर्ट से प्राप्त करे है। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है