नीमच। जिले की जावद जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत समेल में सरपंच प्रतिनिधि के साथ पंचायत में घुसकर मारपीट का एक मामला सामने आया। जिसमें ग्राम पंचायत समेल के सरपंच प्रतिनिधि और ग्रामीण शनिवार को कंट्रोलरूम पहुंचे जहां उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश को दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें सरपंच प्रतिनिधि बहादुर सिंह बावरी व सचिव ओमप्रकाश पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य के लिए लोहे के सरिए शमशान क्षेत्र में रखे हुए थे।यह सभी सरिए अंकित बंजारा कीमौजूदगी में रखे गए थे जिसमें से कुछ लोहे के सरिए वहां से गायब हो गए जब सरपंच प्रतिनिधि ने अंकित के परिजनों से पूछा की लोहे के सरिए कौन ले गया इस बात परआक्रोशित होकर अंकित बंजारा ने ग्राम पंचायत में घुसकर सरपंच प्रतिनिधि के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई। घटना 28 जुलाई 2023 दोपहर 12:00 से 1:00 के बीच की बताई जा रही है।उक्त घटना को लेकर सरपंच प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।