नीमच। हर साल उपनगर नीमच सिटी में इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम समाज द्वरा अखाड़ा व जुलूस निकाला जाता है।इस वर्ष भी नीमच सिटी में मोहर्रम जुलूस रविवार देर शाम निकाला जाएगा जिसको लेकर जिला व पुलिस प्रसाशन अलर्ट है।और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है चप्पे चप्पे पर पुलिस व्यवस्था के साथ सीसी टीवी कैमरे भी लगाए गए।ताकि जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के उपद्रव व अन्य गतिविधि पर नजर रखी जा सके।मोहर्रम जुलूस को लेकर रविवार दोपहर एसपी अमित कुमार तोलानी,एसडीएम ममता खेड़े,तहसील दार व अन्य प्रसासनिक अधिकारीयो ने सिटी थाना क्षेत्र इंद्रानगर,नीमच सिटी पिपली चोक,नयाबाजार,कचहरी क्षेत्र,सहित अन्य मार्ग जहा से मोहर्रम जुलूस व अखाड़े निकाले जाएंगे का निरीक्षण किया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लगाए गए कैमरों की जानकारी ली।साथ ही अधीनस्थ अधिकारियो व सुरक्षा के लिए लगाए गए फोर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस दौरान एसपी व प्रसाशनिक अधिकारियो ने नीमच सिटी क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया।