logo

कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर  ने किया जावद विधानसभा के कई ग्रामों का दौरा 


 सिंगोली।जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष एवं जावद विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजकुमार अहीर ने जावद विधानसभा के कई ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर एवं आगामी आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की व दिवंगत शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। राजकुमार अहीर बसेड़ी भाटी,धामनिया व कछाला पहुंचे यहां पर दिवंगत परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं परिजनों को ढांढस बंधाया।इसके पश्चात अथवा में कार्यकर्ताओं से मिलकर आने वाले पंचायत के चुनाव के विषय में चर्चा कर रणनीति बनाई एवं जिताऊ उम्मीदवार को सरपंच बनाने हेतु का कहा।खेड़ा माडलचा में गोरणी कार्यक्रम में शामिल हुआ।यहां से कांग्रेस नेता श्री अहीर सिंगोली पहुंचे।सिंगोली में विश्राम भवन पर लगभग एक घंटे से ज्यादा कार्यकर्ताओं की बैठक ली।बैठक में कई लोगों की समस्याएं सुनी एवं नगर परिषद चुनाव को लेकर भी चर्चा की श्री अहीर ने कि पार्टी जिसे अपना उम्मीदवार बनाए उसे पार्षद बनाकर नगर परिषद में भेजें एवं सभी एकमत होकर कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताएँ।इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर,सिंगोली ब्लॉक अध्यक्ष बनवारी जोशी,नगर अध्यक्ष जमील मेव,ब्लॉक सचिव संजय नागोरी,सुनील लसोड,संजय बागड़िया,दिनेश अग्रवाल,महेश सुथार,सुमित अग्रवाल,संजय मेहता,ज्ञानमन भंडारी,धीरज जैन,अंकित हरसोरा,शैलेंद्र नानेचा,सोहन बलाई,हरदेव सेन,सांवरिया अग्रवाल और शान्तिलाल धाकड़ सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद थे।

Top