नीमच। जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम धनेरिया कला की राजस्व सीमा सर्वे नंबर 1035 पर विकसित कॉलोनी का नामकरण करने की मांग को लेकर मंगलवार को कॉलोनी की महिलाएं बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने कलेक्टर प्रतिनिधि को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें बताया गया कि वह सभी धनेरिया कला की राजस्व सीमा में भूमि सर्वे नंबर 1035 में हुई कॉलोनी विकसित के निवासी हैं उसमें कई पटवारियों द्वारा डायवर्शन करवा लिया गया है लेकिन उक्त कॉलोनी का कोई नामकरण नहीं होने से पत्र व्यवहार एवं पते की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पा रही है जिससे कॉलोनी वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसके अतिरिक्त कॉलोनी में नाली निर्माण सड़क निर्माण सहित मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त कॉलोनी का नामकरण किया जाए साथ ही मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान मधु कच्छावा अनीता संतोष बाई फातेमा मधुबाला सोना कुवर रेखा देवी संतोष त्रिवेणी सहित कई महिलाएं मौजूद रही।