नीमच। जिले के जावद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम रूपपुरा में शिक्षिका द्वरा बच्चो से घर की घास साफ कराने के दौरान साप के काटने से बालक की मौत के मामले में दोषी शिक्षिका पर वैधानिक कार्यवाही की मांग को लेकर मंगल वार को नायक समाज के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुचे जहा उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नायाब तहसील दार कविता कड़ेल को सोपा जिसमे परिजन गोवर्धन लाल पिता मिट्ठू लाल जाति नायक ने बताया कि 27 जुलाई को उनका लड़का सुबह 11:00 बजे स्कूल गया था तथा उक्त दिनांक को ही 2:30 बजे के करीब घर पर कुछ बच्चे आए उन्होंने बताया कि मोहित को सांप ने काट लिया है जिस पर सभी परिजन स्कूल पहुंचे स्कूल पहुंचने के बाद पता चला कि स्कूल की टीचर सुधा बैरागी व उनका लड़का चंद्रकांत बैरागी मोहित को खाकर बाबूजी के देवरे पर ले गए हैं इसके बाद हम भी खाकर देवरे पहुंचे जहां मोहित ने बताया कि मोहित विशाल भील व गोलू हम तीनों को सुधा मैडम ने अपने घर पर घास उखाड़ने सफाई करने के लिए भेजा था जहां सफाई करने के दौरान सांप ने मोहित को काट लिया सांप के काटने के बावजूद भी सुधा बैरागी व स्कूल स्टाफ द्वारा बच्चों को अस्पताल न ले जाते हुए देवरे पर ले जाया गया और बच्चों को मना कर दिया कि अपने परिवार वालों को सांप काटने वाली बात नहीं बताना है जब हम वहां पहुचे तो सुधा बैरागी वहां से चली गई,जिस पर हम बालक को अस्पताल लेकर पहुचे तो चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया, उपचार में देरी के कारण बालक मोहित की मौत हुई है। उक्त मामले को लेकर परिजनों और समाज जनों ने सुधा बैरागी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय को आवेदन भी दिया था जिसको 6 दिन बीत चुके हैं परंतु अब तक पुलिस द्वारा सुधा बैरागी की गिरफ्तारी नहीं की गई है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि सुधा बैरागी के खिलाफ वैधानिक दंडात्मक कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को शासन द्वारा उचित सहायता प्रदान की जाए।