logo

कलेक्टर ने किया नई मंडी का निरीक्षण व्यापारी संघ के साथ हुई बैठक किया पौधारोपण

नीमच। बुधवार को कलेक्टर दिनेश जैन मंडी सचिव सतीश पटेल एसडीएम ममता खेड़ा सहित अन्य अधिकारी नई कृषि उपज मंडी चंगेरा पहुंचे जहां उन्होंने व्यापारी संघ के साथ एक आवश्यक बैठक ली तत्पश्चात उन्होंने मंडी प्रांगण में पौधारोपण भी किया।बुधवार को कलेक्टर दिनेश जैन ने कृषि उपज मंडी नीमच के नवीन प्रांगण चंगेरा में मंडी व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के साथ पौधारोपण किया इस मौके पर एसडीएम डॉक्टर ममता खेड़े, मंडी सचिव सतीश पटेल एवं मंडी व्यापारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। नवीन मंडी प्रांगण पहुंचने पर मंडी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंडी व्यापारी संघ के सचिव राजेश खंडेलवाल  सुशील गोयल संतोष बिंदल की मौजूदगी में मंडी सचिव सतीश पटेल ने कलेक्टर दिनेश जैन का पुष्प हारो से स्वागत किया । इस मौके पर मंडी व्यापारी संघ के पदाधिकारी एवं मंडी कर्मचारी उपस्थित थे कलेक्टर ने मंडी सचिव व व्यापारीयो से चर्चा कर नवीन मंडी में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात मंडी प्रांगण में फलदार और छायादार पौधों का रोपण भी किया।

Top