logo

महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जिला महिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

नीमच। मासूम बालिकाओं एवं लाडली बहनों की सुरक्षा और बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में बुधवार को जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा गया जिसमें बताया गया कि शिवराज सीह चौहान सरकार के राज में मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है मासूम बालिका और लाडली बहना खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधिक सोच के व्यक्तियों को सत्ता पक्ष का संरक्षण प्राप्त है हाल ही में प्रदेश के सतना जिले के मैहर में एक 12 वर्षीय नाबालिग बालिका से सामूहिक दुष्कर्म और बर्बरता की घटना सामने आई है वही आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के सरकारी स्कूल में भी दुष्कर्म की खबर ने झंझोड़ कर रख दिया है उस मामले में भी आरोपी कोई और नहीं बल्कि स्कूल के शिक्षक नाबालिग बालिकाओं के साथ बलात्कार कर रहे हैं जबलपुर स्थित नटवरा शाहपुरा में 3 वर्षीय मासूम का अपहरण कर बलात्कार करने की घटना सामने आई है इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिक को उसी के पड़ोसी द्वारा अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया दतिया में दो सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटना घटित हुई है जिसमें दुष्कर्म करने वाले आरोपी में एक भाजपा नेता के बेटे का नाम भी सामने आया है देवरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना बेरसिया में 12 साल की बालिका का अमानवीय तरीके से अपहरण कर यातनाएं देने का भी मामला सामने आया है इस प्रकार की घटनाएं प्रदेश में रोज हो रही है यह सभ्य समाज के लिए शर्मनाक घटना है ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए साथ ही चेतावनी दी गई है कि मासूम बालिका एवं लाडली बहना सहित तमाम महिलाओं की सुरक्षा की जाए अन्यथा मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस बड़ा जन आंदोलन करने को बाध्य होगी।

Top