logo

स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में विधायक ने किया पौधारोपण, महाविद्यालय को मिलेगा नवीन ग्रंथालय भवन, ऑडिटोरियम और वनस्पती शास्त्र प्रयोगशाला

नीमच। जिले के अग्रणी स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय को जल्द ही नवीन ग्रंथालय भवन, 8 अध्यापन कक्ष, ऑडिटोरियम, वनस्पती शास्त्र प्रयोगशाला और छात्रावास प्रभारी के लिए 3 निवास निर्माण के साथ ही परिसर मे सीमेंट कंक्रीट सड़क भी बनने जा रही है. इसके साथ ही कॉलेज मे गुरुवार को विधायक दिलिप सिंह परिहार के हाथों वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान विधायक दिलिप सिंह परिहार सहित कॉलेज के जनभागीदारी अध्यक्ष विश्व देव शर्मा, कॉलेज प्राचार्य के एल जाट और कॉलेज जे बच्चों ने पौधारोपण किया. दरसल स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय मे 50 लाख रुपये से सीमेंट कंक्रीट सड़क, 3 करोड़ 82 लाख रुपये नवीन ग्रंथालय भवन और 8 अध्यापन कक्ष, 4 करोड़ 88 लाख रुपये से ऑडिटोरियम, वनस्पती शास्त्र प्रयोगशाला और छात्रावास प्रभारी  के लिए 3 निवास निर्माण कार्य चल रहे है. विधायक दिलिप सिंह परिहार ने निर्माण कार्यो का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश मे भाजपा की सर्वहारा वर्ग हितैषी सरकार ने कई नवाचार किए है विशेष तौर पर शिक्षा के क्षेत्र मे जिले को नवीन कॉलेज मिलने के साथ कई महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए है इसके लिए विधायक ने शिक्षा मंत्री मोहन यादव का आभार भी जताया. वहीं कॉलेज के छात्र नेता शुभम अहीर ने बताया कि नवीन ग्रंथालय भवन, अध्यापन कक्ष और वनस्पती शास्त्र प्रयोगशाला के बन जाने से यहा विद्यार्थियों को पढ़ाई मे काफी फायदा होगा. यह नवाचार शिक्षा मे बदलाव लाएगा वहीं ऑडिटोरियम बन जाने से शिक्षा के साथ ही अन्य एक्टिविटी मे विद्यार्थि आगे आयेंगे.

Top