logo

शासकीय अनुसूचित जाति बालक महाविद्यालय छात्रावास के छात्रों ने सविधान प्रस्तावना का वाचन कर निकाला पैदल मार्च, सोपा ज्ञापन

नीमच। शासकीय अनुसूचित जाति बालक महाविद्यालय छात्रावास के छात्रों ने छात्रावास में परोसी जा रही कीड़े युक्त सब्जी के विरोध में शुक्रवार को अम्बेडकर सर्कल पर  सविधान प्रस्तावना का वाचन कर कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला साथ ही एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम प्रति निधि को सोपा गया है जिसमे बताया गया कि    शासकीय अनुसूचित जाति बालक महाविद्यालय छात्रावास नीमच में 01 अगस्त को मेस ( भोजन व्यवस्था ) शुरू हुई लेकिन शाम की सब्जी आलु टमाटर की सब्जी में धनेरिये (गेहूँ में पड़ने वाले कीड़े) निकले। इससे पहले भी 4 अप्रैल 2023 को दाल की सब्जी में कीड़े निकले थे जिसकी शिकायत जनसुनवाई में छात्रों द्वारा की गई थी। मंगलवार की शाम की सब्जी लालूराम मेघवाल द्वारा बनाई गई थीजिसको सभी छात्रों ने मेस से निकाल कर अपने कमरे में ले गए। उसके थोड़े समय बाद जब कुछ लड़के खाना खाने अपने रूम में बैठे तो उनको अंदेशा हुआ की आलू और टमाटर की सब्जी में कुछ है फिर सब्जी में से निकालने पर पता चला की सब्जी में धनेरिये (गेहूँ में पड़ने वाले कीड़े) हैं ये फिर एक- एक करके सब लड़को की सब्जी चेक करने के बाद पता चला कि ये कीड़े सबकी सब्जी में हैं तब तक कुछ लड़को ने उस कीड़े वाली सब्जी को खा भी लिया था फिर शाम को छात्रों द्वारा छात्रावास के अधीक्षक रमेश पंवार को बुलाया गया और उनको इस स्थिति से अवगत कराया गया फिर सब लड़के और अधीक्षक मेस में गए और कूकर में सब्जी बची हुई थी उसे देखने पर उसमें धनेरिये (कीड़े) पाए गए। उसके बाद लड़को से अधिक्षक रमेश पंवार ने उनकी सब्जी फिकवा दी।अगले दिन सुबह 02/08/2023 को आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी एस. एस.सोलंकी निरीक्षण के लिए जो आते रहते हैं उनको छात्रों द्वारा आवेदन लिख कर शाम की घटना से अवगत कराया गया। उसके बाद अधिकारी एस. एस. सोलंकी ने पंचनामा बनाया परंतु आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई हैं।ज्ञापन में मांग कि कलेक्टर के द्वारा छात्रावास का निरीक्षण किया जाए ओर समस्याओं को संज्ञान में लेकर निराकरण किया जाए साथ ही अधीक्षक रमेश पंवार और लालूराम मेघवाल पर कार्यवाही की जा कर उनको निलंबित किया जाए।

Top