logo

वृद्धजन के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुवा आयोजन, 80 से अधिक बुजुर्गों ने करवाई जाच

नीमच। जिला चिकित्सालय नीमच द्वारा रेडक्रॉस सभागार में आज शुक्रवार को वृद्धजन के लिए नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रातः 10 से 2 बजे तक किया गया है। शिविर में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं मेडिकल टीम द्वारा वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों का निःशुल्क परामर्श, जांच एवं उपचार कर,दवा वितरित की गई। इस शिविर में 80 से अधिक वृद्ध जनों ने उपस्थित रहकर शिविर का लाभ लिया है एन.सी.डी. नोडल अधिकारी डॉ. मनीष यादव व मेडिकल टीम के मनीष व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय नीमच द्वारा वर्ष भर में वृद्धजनों की देखभाल हेतु 4 शिविरों का आयोजन किया जाता है इस शिविर के माध्यम से वृद्धावस्था में होने वाली बीमारियों की जांच परामर्श उपचार और दवाइयां निशुल्क दी जाती है शुक्रवार को आयोजित शिविर में 80 से अधिक वृद्ध जनों ने अपना पंजीयन करवाया है इस शिविर में मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टर सतीश चौधरी नोडल अधिकारी डॉ मनीष यादव मनोचिकित्सक डॉक्टर स्वाति वाधवा एवं नेत्र चिकित्सक ने मौजूद रहकर शिविर में आए वृद्ध जनों की जांच कर उन्हें उपचार दिया है साथ ही शिविर के माध्यम से उन्हें कार्ड भी बना कर दिए जा रहे हैं और उन्हें शिविर में आने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है राकेश शिविर के माध्यम से वृद्धजन अपना उपचार निशुल्क करा सकें।

Top