logo

12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय महिला स्वसहायता समूह महासंघ का हल्ला बोल प्रदर्शन, थाली कटोरी बजाकर किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव सौंपा ज्ञापन

नीमच।12 सूत्री मांगों को लेकर प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ की सैकड़ों महिलाएं शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने गैस की टंकी थाली कटोरी बेलन लेकर जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा रैली निकालते हुए जमकर नारेबाजी भी की गई और एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार कविता कड़ेल को सौंपा जिसमें बताया गया कि आंगनवाड़ियों एवं स्कूल में महिला स्व सहायता समूह एवं रसोईया द्वारा विगत वर्षों से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिए गए लेकिन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है इसके पश्चात 2 जुलाई 2023 को भोपाल की भेल दशहरा मैदान में लाखों महिलाओं की तादाद में आंदोलन किया गया परंतु कोई सुनवाई नहीं की गई ज्ञापन में चेतावनी भी दी गई है कि यदि 48 घंटों में हमारी मांगों को प्राथमिकता देते हुए 12 सूत्री मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है तो 6 अगस्त से सभी स्व सहायता समूह एवं रसोईया बहने प्रदेश के समस्त तहसील मुख्यालय के पास अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे गी। दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि प्राथमिक शाला में प्रति छात्र भोजन पकाने की लागत दर 5. 45 पैसे की जगह 10 रु बढ़ाई जाए और खाद्यान्न की मात्रा 100 ग्राम से बढ़ाकर 200 ग्राम की जाए मध्यान भोजन पकाने हेतु कार्यरत रसोईया प्रतिदिन पारिश्रमिक 66 रुपए मजदूरी पर आधारित है जिसे कलेक्टर दर पर प्रतिमा 6000 किया जाए आंगनवाड़ी केंद्रों में किशोरी गर्भवती धात्री माता भोजन दर 15 रु  बढ़ाई जाए एवं भोजन पकाने वाली रसोईया को ₹500 से बढ़ाकर ₹2000 किए जाए महिला बाल विकास विभाग में 20 से 25% कमीशन लेकर भुगतान बिल फाइल आगे बढ़ाने की व्याप्त प्रचलित प्रथा पर रोक लगाई जाए प्रदेश के शासकीय स्कूल के 25 बच्चों के मान से गैस सिलेंडर शासन की ओर से हर महीने मध्यान भोजन संचालित करने वाले स्व सहायता समूह को उपलब्ध कराया जाए प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ को शासन की योजनाओं को क्रियान्वित करने में भागीदार बनाया जाए महिला स्व सहायता समूह को शत-प्रतिशत मध्यान भोजन संचालन कार्य सौंपा जाए जैसी 12 सूत्री मांगे शामिल की गई थी। ज्ञापन सपना के दौरान गुड्डी बाई सीमा बाई श्यामा बाई मंजू बाई माया बाई मुन्नी बाई प्रेम बाई यशोदा बाई सुशीला बाई मधु बाई सहित बड़ी संख्या में सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।

Top