logo

सीएम के रोड़ शौ में स्वागत मंच टूटने से हुवे घायलो से मिलने पहुचे मनासा विधायक, घायलों को स्वीकृत हुई 25-25 हजार की आर्थिक सहायता

नीमच। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के मनासा में आगमन पर  सोमवार को हुवे रोड़ शौ के दौरान दो स्वागत मंच टूट गए. हादसे में 5 लोगों के पैर फैक्चर हो गए हैं, जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को मामूली चोटें आई है. हादसे के बाद कलेक्टर-एसपी ने मोर्चा संभाला और भीड़ भरे मंचों से लोगों को उतार कर तुरन्त चिकित्सालय पहुचया गया. मामले मे घायल ध्रुव तीसरी ने बताया कि सीएम के रोड़ शो के दौरान रथ में सवार सीएम का अभिवादन करने भीड़ मंच पर खड़ी हो गई और जनपद पंचायत मनासा कार्यालय के सामने सीएम के समक्ष मंच टूट गए. इस दौरान मंच पर खडे सभी लोग नीचे गिर गए जिनमे से कुछ को गम्भीर चोट आई है.घायल दिलिप कछवा ने बताया कि वह मंच के नीचे कुछ दूरी पर खड़ा था इस दौरान जैसे ही सीएम शिवराज का रथ आगे बड़ा तो एकाएक भीड़ आ गई और वह भी इस भीड़ मे हादसे का शिकार हो गया. मामले मे मनासा विधायक माधव मारू ने बताया कि मनासा में सीएम के रोड़ शो के दौरान कर्मचारी और सामाजिक संगठनों के करीब 150 से अधिक मंच सीएम के स्वागत के लिए बना रखे थे. इन्हीं से एक मंच सीएम के सामने गिर गया. इस पर मुख्यमंत्री ने घायलों कि चिंता जताई. मुख्यमंत्री ने घायलों से भी बात की साथ ही उनके सहित प्रशानिक अधिकारियों से भी मुख्यमंत्री मामले मे लगातार अपडेट ले रहे है. उन्होंने बताया कि घायलों के समुचित उपचार के साथ ही उनकी हर सम्भव मदद की जा रही है. इधर इस पूरे मामले मे हॉस्पिटल के डॉ यशवंत पाटीदार का कहना है उनके अस्पताल मे 4 घायलों इलाजरत है जिनमे से 3 को ऑपरेशन की जरूरत है वहीं एक को आज डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. चारो घायलों मे किसी की कंडीशन क्रिटिकल नहीं है. आपको बता दे कि सीएम के रोड़ शो के दौरान स्वागत मंच के टूटने से घायल हुए लोगों की सीएम ने चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन को घायलों का निःशुल्क उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे, जिस पर कलेक्टर दिनेश जैन, एडीएम नेहा मीणा सीएम के कार्यक्रम के बाद घायलों से मिले और उनकी कुशलक्षेम जानी. साथ ही घायलों को उपचार के लिए रेडक्रास के माध्यम से 25- 25 हजार की तत्काल आर्थिक सहायता के चेक भी दिए गए. वहीं मनसा विधायक माधव मारू भी मंगल वार को घायलों का कुशल क्षेम जानने निजी चिकित्सालय पहुंचे और घायलों सहित परिजनों से भी बात की. इस दौरान उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया साथ ही चिकित्सकों से भी बात की है।

Top