logo

अस्थाई और छोटे दुकानदारों को अन्य स्थान पर भूखंड देने की मांग केट व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

नीमच। शहर का अधिकांश व्यापारिक क्षेत्र छावनी क्षेत्र में केंद्रित है. इस क्षेत्र के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र टैगोर मार्ग की चौड़ाई अधिक है लेकिन अन्य व्यापारिक इलाका खासकर नया बाजार, घंटा घर, तिलक मार्ग, जाजू बिल्डिंग, पुस्तक बाजार, नायका ओली, बोहरा गली, विजय टॉकीज चौराहा, कमल चौक, फव्वारा चौक, सब्जी मंडी सहित अन्य क्षेत्रों में सड़क की चौड़ाई कम होने के साथ अस्थायी अतिक्रमण ने परेशानी बढ़ा रखी है. अस्थायी अतिक्रमण के कारण पहले से संकरी सड़कें और संकरी हो गई हैं. ऐसे मे आने वाले त्यौहार के पूर्व ये हालात दुकानदारों के साथ ही खरीदारी करने आने वाले लोगों को भी परेशान कर रही हैं. आपको बता दें कि इन क्षेत्रों में त्योहार के साथ भीड़ भी बढ़ेगी, जिससे पार्किंग के साथ आवागमन में नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. व्यापारियों का बड़ा संगठन केट इस मामले को पहले भी उठा चुका है लेकिन नगर पालिका और यातायात पुलिस प्रशासन ने इस दिशा में कोई कारगर रणनीति तैयार नहीं की. ऐसे मे मंगलवारा को व्यापारियों के संगठन केट के पदाधिकारीयों और सदस्यों ने शहर के भारत माता चौराहे पर एकत्रित होकर एक वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गों से निकली और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहा उन्होंने नारेबाजी करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम को सौपा. जिलाध्यक्ष दीपक आसनानी ने बताय की हम किसी के भी व्यापार के विरोध मे नहीं है. लेकिन त्यौहारों के समय टेगौर मार्ग पर लगने वाले अस्थाई बाजार से यहां बड़े दुकानदारों को नुकसान होता है ऐसे मे हमरी मांग है कि त्यौहार के समय लगने वाली अस्थाई ओर छोटी दुकानों को शहर में अन्यत्र स्थान पर जगह दी जाए। तक की स्थाई दुकानदारों का व्यापार भी चला रहे और अस्थाई दुकानदार भी अपना व्यापार अन्य स्थान पर चल सके। कैट व्यापारी संगठन ने ज्ञापन में मांग की है कि जिस प्रकार से फटाका बाजार शहर के मैदान में लगाया जाता है और दुकानें आवंटित की जाती है उसी प्रकार त्योहारी सीजन में लगने वाली टैगोर मार्ग की छोटी अस्थाई दुकानों को भी भूखंड आवंटित कर व्यापार हेतु दुकाने दी जाए।

Top