logo

स्वतंत्रा दिवस परेड को लेकर आज से शुरू हुई रिहर्सल, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

नीमच। आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस को लेकर शहर के परेड ग्राउंड क्रमांक 2 मैदान परिसर में  आज बुधवार 9 अगस्त से परेड की रिहर्सल शुरू हुई है। इस बार 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस की परेड में सीआरपीएफ, सीआरपीएफ बेंड,पुलिस विभाग,वन विभाग, होमगार्ड, महिला पुलिस, एनसीसी स्काउट गाइड रेड क्रॉस शौर्य दल सहित अन्य प्लाटून शामिल होंगे ओर 13 अगस्त को इस परेड की फाइनल रिहर्सल अधिकारियों के समक्ष होगी। 15 अगस्त की परेड के लिए रिजर्वेशन के दौरान मौजूद अधिकारियों द्वारा सभी प्लाटून कमांडर और प्लाटून को आवश्यक दिशा निर्देश भी यहां दिए गए है।बता दें कि गत वर्ष हमने 76 वा स्वातंत्रा दिवस मनाया था और इस वर्ष हम 77 वा स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे है जिसकी तैयारियां भी जोरो पर चल रही है।

Top