logo

छोटे, फुटकर व अस्थाई दुकानदारों ने किया नगर पालिका कार्यालय का घेराव, सीएमओ सहित कलेक्टर और विधायक के नाम सोपा ज्ञापन

नीमच। फवारा चौक से लेकर फोर जीरो चौराहे तक फुटकर छोटे व्यापारीयों व अस्थाई दुकान दारों द्वरा त्योहारी सीजन में टैगोर मार्ग पर सड़क के दोनों ओर राखी नारीयल मूर्तिया इत्यादि कि दुकाने हर साल लगाई जाती है जिसको लेकर बीते कल केट वायपरि संगठन द्वरा इन दुकानों को अन्यत्र स्थान देने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा था।जिसके बाद नपा द्वरा सभी अस्थाई दुकान दारों को दुकाने नही लगाने के निर्देश दिए थे।जिसको लेकर आज बुधवार को सभी अस्थाई दुकानदार नपा कार्यलय पहुचे जो उन्होंने नगर पालिका कार्यालय का घेराव करते हुए नगर पालिका कम महेंद्र वशिष्ठ को एक ज्ञापन सोफा जिसमें बताया गया की प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पूर्वछोटे-छोटे व्यापारियों द्वारा कमल चौक चौराहे से लेकर फोर जीरो चौराहे तक करीब आठ दिन पूर्व से ही छोटे-छोटे व्यापारियों द्वारा राखीयों एवं नारीयल की दुकाने अपनी सुविधा अनुसार दुकाने लगा दी गयी हैं। और व्यापार प्रारंभ हो चुका है। और नगरपालिका परिषद् द्वारा स्थानीय बाजार शुल्क भी छोटे-छोटे व्यापारियों से प्रतिदीन वसुला जा रहा है।विगत दिनो में कुछ असंतुष्ट व्यापारियों द्वारा वाहन रेली आदि नीकालकर श्रीमान् कलेक्टर महोदय के यहां ज्ञापन हम छोटे-छोटे व्यापारियों को हमारे व्यापार स्थल से बेदखल करने का दिया गया हैं जीसकी जानकारी हमें स्थानीय सामाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुई हैं। जीसका हम छोटे-छोटे व्यापारी विरोध करते हैं।हम छोटे-छोटे व्यापारी परंपरागत त्यौहारो का सामान बाहार बड़े शहरों से खरीद कर और ब्याज आदि पर पैसा लेकर माल खरीदतें हैं जीससे हम छोटे-छोटे व्यापारियों का काफी पैसा लगा हुआ हैं और यदि हम छोटे-छोटे व्यापारियों को बेदखल कर दिया जाता है, तो हमारा काफी आर्थिक नुकसान होगा। और हम छोटे-छोटे व्यापारी को पूर्व से कोई स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रदान नही किया गया हैं। और हमने हमारी दुकाने लगा ली है,तब कुछ विघन संतोषी व्यापारियों की मिली भगत के हमारे विरूद्ध षड्यंत्र पूर्वक कार्यवाही की जा रहीं है। जो कि न्यायोचित नही हैं।हम छोटे-छोटे व्यापारी मध्यम एवं गरीब परिवार के व्यक्ति है अपने और अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं, और हम छोटे-छोटे व्यपारी कमल चौक से लेकर फोर जीरो पर बहुत ही सीमित जगह पर याने की नाले के उपर दुकान लगाते है। ना की किसी स्थाई दुकानदार की दुकान के आगे कोई दुकान लगाते है । ओर हम छोटे-छोटे व्यापारीयों की अस्थाई रूप से लगाई गई दुकानो से सम्पूर्ण बाजार की रोनक लगी रहती है। और इससे सभी वर्ग के व्यक्तियों को फायदा होता हैं। किसी को भी किसी प्रकार का नुकसान नही होता हैं। इसलिए हम छोटे-छोटे व्यापारियों को बेदखल किये जाने से रोका जान अथवा हमारे विरूद्ध कोई बेदखली की कार्यवाही नही किये जाना वैध एवं न्यायोचित है हम छोटे-छोटे व्यापारियों को रोटी-रोजगार नही छीना जावे।ज्ञापन में मांग की गई है कि हमे हमारे व्यवसाय स्थल से बेदखल नही किया जावे रक्षाबंधन पर्व के पश्चात हम छोटे व्यापारी स्वतवः अपना व्यापार उठा लेंगे और भविष्य में आगामी त्यौहारो पर जहा भी नीयत स्थान तय किया जावेगा वहा हम बैठेंगे । ज्ञापन सपना के दौरान कपिल लक्ष्य कर रवि लखेरा ललित राठौर निर्मल सोनी रामगोपाल पाराशर राहुल लखेरा नितिन राठौड़ हेमंत पालीवाल सुनील माली सहित बड़ी संख्या में अस्थाई दुकान संचालक मौजूद रहे।

Top