logo

छठवें वेतनमान की वेतन विसंगति दूर करने हेतु सौंपा ज्ञापन

भोपाल।10 अगस्त गुरुवार को मप्र शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष सुभाष सक्सेना व बालाघाट जिले के अध्यापक संवर्ग से नवीन शिक्षक संवर्ग में शामिल हुए अध्यापकों के साथ अध्यक्ष मध्यप्रदेश कर्मचारी कल्याण परिषद मप्र (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रमेशचंद्र शर्मा जी से अध्यापक नवीन शिक्षक संवर्ग की छठवें वेतनमान की वेतन विसंगति के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की एवं ज्ञापन सौंपा। छठवें वेतनमान की वेतन विसंगति के चलते 2006 व उसके बाद के अध्यापक संवर्ग से  प्राथमिक शिक्षक,माध्यमिक शिक्षक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों को 01/07/2018 से मिलने वाले सातवें वेतनमान में प्रतिमाह 3000 रु से 6000 रु तक का नुकसान हो रहा है।इसके पश्चात प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा एवं आयुक्त लोक शिक्षण से भी भेंटकर ज्ञापन सौंपा गया।

Top