नीमच। पूर्व सैनिकों की ओर से आने वाले राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के मद्देनजर रखते हुए 11 अगस्त से 20 अगस्त तक एक राखी स्नेह संदेश के साथ देश के सरहद पर तैनात फौजी भाइयों के नाम का कार्यक्रम किया जा रहा है प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पुर्व सैनिकों द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत नीमच शहर के सभी भाइयों और बहनों (विशेषकर स्कूल एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं) से आग्रह किया है कि इस रक्षाबंधन पर आप सभी एक राखी स्नेह संदेश के साथ सीमा पर तैनात हमारे फौजी भाइयों के लिए हमारे द्वारा लगाए गए बॉक्स में जरूर डालें।पूर्व सैनिकों द्वारा यह मुहिम प्रत्येक स्कूल व कॉलेज में जाकर सीमा पर तैनात फौजी भाइयों के लिए रक्षा सूत्र स्नेह संदेश एकत्रित किये जा रहे है।इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य है कि मुश्किल हालात में सीमा पर तैनात फौजी भाइयों को जब वतन के लोगों से स्नेह, प्यार व आशीर्वाद का संदेश मिलेगा तो उस खुशी को वह बयां नहीं कर पाएंगे उससे उनके हौसले और मनोबल को अलग ही मुकाम मिलेगा और दुश्मनों से लड़ने की ताकत मिलेगी इस प्रकार के आयोजन करने से बच्चों में देश सेवा की भावनाएं जागृत होगी और बच्चों से लेकर हर वर्ग के लोगों को प्रेरणा मिलेगी।जो भी भाई बहन अपना रक्षा सूत्र स्नेह संदेश फौजी भाइयों के लिए भेजना चाहते हैं वह पूर्व सैनिकों के 7589329870, 7889937129,7568539098 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं