logo

जिले में 32 स्थानो पर हुआ रक्तदान, 11 हज़ार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 5 हज़ार यूनिट रक्तदान एकत्रित करने का लक्ष्य, कलेक्टर, एसपी, सहित जनप्रतिनिधियो ने किया रक्त दान

नीमच। परमवीर चक्र और अशोक चक्र से सम्मानित शहीदों को समर्पित रक्तदान अभियान में शनिवार को नीमच जिला रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. जिले में 32 स्थानों पर 32 शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।शिविर की शुरुआत शहर के माहेश्वरी भवन से हुई जहा विधायक, कलेक्टर, नगर पालिका अध्यक्ष, एसपी सहित जनप्रतिनिधियों ने माँ भारती के तस्वीर पर माल्यार्पण कर की, जिसके बाद सेना से रिटायर्ड जवानों को तिरंगा भेंट किया गया. कार्यक्रम को विधायक और जिला कलेक्टर ने संबोधित किया. गौरतलब है कि कलेक्टर दिनेश जैन ने जब नीमच कलेक्टर का पदभार संभाला था, तब भी उन्होंने रक्तदान अभियान को लेकर अपनी योजना से मीडिया को अवगत करा दिया था. योजना तैयार होने के बाद 12 अगस्त वृहद रक्तदान के लिए तय की गई और अभियान मे मेरी माटी मेरा देश अभियान भी जोड़ा गया, जिसके तहत देश के परमवीर चक्र व अशोक चक्र से सम्मानित शहीदों को समर्पित करने का निर्णय लिया गया और रक्तदान के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया गया. इधर अभियान के तहत करीब 11 हजार लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीयन कराया है. वहीं महेश्वरी भवन मे एडीएम नेहा मीना, एसपी अमित कुमार तोलानी ने रक्तदान किया इधर शहर के जैन भवन मे कलेक्टर दिनेश जैन ने रक्त जांच करवा कर रक्तदान किया.मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट,पौधे, पुष्पहार पहना कर सम्मानित किया गया है रक्तदान मे आज का दिन जिले मे महोत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है और नीमच जिला आज रक्तदान मे एक रेकॉर्ड कायम करेगा. वहीं विधायक दिलिप सिंह परिहार ने कहा कि किसी को कुछ देने के लिए आज कुछ हो ना हो पर रक्त जरूर है और जिले वासी इस बात को समझते है. जिला नेत्रदान, देहदान के बाद अब रक्तदान मे अपना नाम देश के अमर कर देगा.मामले मे रेड क्रॉस ब्लड बैंक के सत्येंद्र सिंह राठौर ने बताया कि रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं का डाटा बैस तैयार कर एक डाइरेक्टरी बनाई जाएगी जो जनोपयोगी सिद्ध होगी. आज के इस ड्राइव के वज़ह से उन लोगों को बहुत फायदा होगा जो थेलेसिमिया जैसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित है, वहीं प्रसूता महिलाओं के साथ ही उन सभी रोगियों के लिए जिले के 32 स्थानो पर लगा रक्तदान शिविर बेहद फायदेमंद साबित होगा.ब्लड डोनेशन ड्राइव मे आए ब्लड डोनर मे जहा कई ऐसे भी मिले जिन्होंने समय समय पर रक्तदान किया वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया लेकिन सभी को रक्त दान कर अच्छ लगा. जिले के महूडीया निवासी दीपेश शर्मा 60 से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके है. उनके मुताबिक जिले को आज एक नई पहचान मिलेगी. जिला कलेक्टर की यह पहल जिले के लिए एतिहासिक साबित होगी.डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 32 स्थान पर 32 शहीदों को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन आज शनिवार को किया गया जिसमें परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा नायक जादू नाथ सिंह सेकंड लेफ्टिनेंट रामराघो राणे, हवलदार मेजर पीरू सिंह लांस नायक करम सिंह कैप्टन गुरु बच्चन सिंह सलारिया मेजर धन सिंह थापा सूबेदार जोगिंदर सिंह शूर सैनी राजपूत मेजर शैतान सिंह भाटी वीर अब्दुल हमीद मसूरी लेफ्टिनेंट कर्नल एबी तारापुर ला नायक अल्बर्ट एक्का फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल मेजर होशियार सिंह दहिया मेजर रामस्वामी परमेश्वर कैप्टन मनोज कुमार पांडे कैप्टन विक्रम बन्ना अशोक चक्र से समर्पित शहीद नायक नर बहादुर थापा हवलदार बचित्तर सिंह फ्लाइंग लेफ्टिनेंट सुहाग विश्वास मेजर सुंदर सिंह लेफ्टिनेंट कर्नल जगन्नाथ रावजी चिटनिस सेकंड लेफ्टिनेंट पोलू रमउत्तम स्वामी हवलदार जोगेंद्र सिंह कैप्टन एरिक जेम्स कैप्टन उम्मेद सिंह मेहरा नायक सूबेदार गुरनाम सिंह लेफ्टिनेंट राम प्रकाश रूप एरिया नायक निर्भय सिंह सिसोदिया सेकंड लेफ्टिनेंट राकेश सिंह व कैप्टन संदीप सांखला के नाम समर्पित रक्तदान शिविर मैं 5 हजार से अधिक लोगों ने रक्तदान कर रिकॉर्ड बनाया है नीमच जिले में माहेश्वरी भवन अग्रवाल पंचायत भवन बघाना ब्लड बैंक नीमच जीरन हॉस्पिटल सामुदायिक भवन पलसोड़ा सरस्वती स्कूल बोरदिया कल माली समाज धर्मशाला सावन आदिम जाति छात्रावास चीता खेड़ा सरकारी अस्पताल विसलवास कला द्वारकापुरी मनासा जनपद हाल मानस पंचायत भवन भाटखेड़ी सरकारी हॉस्पिटल कुकड़ेश्वर चारभुजा धर्मशाला कंजार्डा सरकारी हॉस्पिटल रामपुर पाटीदार धर्मशाला देवरी खवासा सिविल हॉस्पिटल जावद सरवानिया महाराज डूम पाटीदार धर्मशाला डीकेन पंचायत मीटिंग कक्ष मोरवन सामुदायिक भवन धाकड़ धर्मशाला सरकारी हॉस्पिटल नयागांव शासकीय अस्पताल सिंगोली जैन धर्मशाला झांतला स्वास्थ्य केंद्र कदवासा चारभुजा मंदिर काकरिया तलाई उमर नगर पालिका भवन रतनगढ़ व दौलतपुरा फंटा हनुमान मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 9:00 से प्रारंभ किया गया है

Top