logo

दिव्यांग उपकरणों की मांग को लेकर दिव्यांग जनो ने कांग्रेस नेता बाहेती के नेतृत्व में किया प्रदर्शन, दिया धरना

नीमच। दिव्यांग उपकरणों की मांग को लेकर शनिवार को कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ओर भगत वर्मा के नेतृत्व में जिले भर के दिव्यांग जनों ने स्थानीय भारतमाता चौराहे पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया इस दौरान दिव्यांग जनों ने भारत माता चौराहे पर करीब 2 घंटे से अधिक धरना प्रदर्शन भी किया। उक्त मामले में कांग्रेस नेता तरुण बाहेती दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के अध्यक्ष राम प्रकाश बलदेवा ओर दिव्यांग घनश्याम मीणा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि नीमच जिले में विगत 2 वर्षों से दिव्यांग जनों को आवश्यक उपकरण नहीं दिए जा रहे हैं और दिव्यांग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं कई बार आवेदन निवेदन किए गए परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई है जिसको लेकर आज यहां धरना प्रदर्शन किया गया है।कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ने बताया कि जिले में 94 ट्राई साइकिल 45 मोटरसाइकिल बैसाखी कान की मशीन छड़ी सहित अन्य कई उपकरण चयनित दिव्यांग जनों को देने थे परंतु मात्र 60 दिव्यांग जनों को ही सामग्री का वितरण किया गया है जबकि जिले में 400 से अधिक दिव्यांगजन है जो अपने उपकरणों की मांग निरंतर करते आ रहे हैं नीमच जिला भामाशाहों और दानदाताओं का शहर होने के बावजूद भी दिव्यांग जनों को अपनी आवश्यक सामग्री के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है यहां के जनप्रतिनिधि और संबंधित विभाग के अधिकारी भी इनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे है। जिसको लेकर आज यह प्रदर्शन किया गया है 15 दिवस में मांगे पूर्ण नहीं होती है तो दिव्यांग जनों की हितों की लड़ाई आंदोलन के माध्यम से लड़ी जाएगी।

Top