नीमच। पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की धूम आज मंगलवार धनतेरस से प्रारंभ हो गई है जिसको लेकर बाजारों में खासी भीड़ देखने को मिली है भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था ना बिगड़े इसको लेकर यातायात विभाग द्वारा बीते कल ट्राफिक चार्ट भी जारी किया गया था और दीपावली के पूर्व ही दुकानदारों को समझाइश दी गई थी कि वह दीपोत्सव के दौरान फुटपाथ पर अपना सामान ना जमाए ताकि फुटपाथ पर वाहन पार्किंग की जा सके परंतु आज मंगलवार को धनतेरस के चलते अधिकतर दुकानदारों ने ग्राहकी के लालच में अपनी दुकान का सामान फुटपाथ पर जमा दिया था जिसके चलते यातायात व्यवस्था डगमगा रही थी जिसके मद्देनजर यातायात विभाग द्वारा शहर के प्रमुख मार्ग पर पैदल मार्च कर फुटपाथ से दुकानदारों का सामान हटवाया एवं सड़कों के बीच खड़े वाहन भी हटाए गए साथ ही दुकानदारों को समझाइश दी गई है कि वह पांच दिवसीय दीपोत्सव के दौरान अपना सामान फुटपाथ पर ना जमाए,बाजार में भीड़ के दबाव को देखते हुए रॉन्ग साइड वाहन चालकों के चालान भी बनाए गए। यातायात सूबेदार मोहन भरावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से पांच दिवसीय दीपोत्सव प्रारंभ हो गया है इसको लेकर बाजारों में काफी भीड़ रहती है लोग शुभ मुहूर्त में सामान की खरीदारी करने बाजार पहुंचते हैं यातायात व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आज विभाग द्वारा पैदल मार्च किया गया है जिन दुकानदारों ने दुकान का सामान फुटपाथ पर जमा रखा था उन्हें समझाइश देकर सामान हटवाया गया ताकि फुटपाथ पर वाहन पार्किंग की जा सके और यातायात सुचारू रूप से जारी रहे यदि समझाइश के बाद भी कोई दुकानदार नहीं मानता है तो चालानी कार्रवाई कर सामान जप्त किया जाएगा।