नीमच। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारी में जुट गया है जिसको लेकर सोमवार को कलेक्टर दिनेश जैन एसपी सूरज कुमार वर्मा एडीएम नेहा मीणा एसडीएम ममता खेड़े सहित जिला प्रशासन के अधिकारी स्वामी विवेकानंद कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने स्ट्रांग रूम बनाने वाहन पार्किंग की व्यवस्था चुनाव सामग्री वितरण सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर दिनेश जैन और पीजी कॉलेज के प्राचार्य केएल जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिला प्रशासन की तैयारियां शुरू हो गई है जिसको लेकर आज पीजी कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया गया है यहां पोलिंग पार्टी के रुकने की व्यवस्था बसों के पार्किंग की व्यवस्था सामग्री का वितरण ईवीएम मशीनों के लिए स्ट्रांग रूम कहां बनाए जाएंगे इसको लेकर यहां का सर्वे किया गया है व्यवस्था देखने के बाद ही फाइनल किया जाएगा की कॉलेज परिसर में कहां क्या व्यवस्था की जानी है।आज सामान्य निरीक्षण किया है यहां पर्याप्त स्थान है।पूर्व में भी यहां चुनाव सम्बंधित कार्य हो चुके है।