नीमच। कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में रक्तदान महाअभियान के अंतर्गत आयोजित 12 अगस्त शनिवार को जिले के 32 सेंटरों में से कैट द्वारा संचालित माहेश्वरी भवन नीमच सेंटर पर पूरे जिले में सबसे अधिक 642 यूनिट रक्तदान प्राप्त हुवा। पूरे जिले में 7600 से अधिक यूनिट रक्तदान होकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। कैट संस्थान द्वारा संचालित रक्तदान सेंटर पर 642 यूनिट रक्तदान कराकर पूरे जिले में प्रथम आकर रिकॉर्ड कायम किया गया, इस हेतु स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में कैट संस्थान को पूरे जिले में नंबर 1 आने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संरक्षक दर्शन सिंह गांधी, जिलाध्यक्ष दीपक आसनानी ,सह सचिव मनोज माहेश्वरी, उपाध्यक्ष राजेश सोनी, मयूर तालरेजा, सिमरन सोनी, गरिमा माहेश्वरी उपस्थित थे।