नीमच। वुशु खेल से वंचित नाराज ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ी बुधवार को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 पहुंचे जहां उन्होंने प्राचार्य राजेंद्र शर्मा और खेल शिक्षक भरत कुमावत का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। ताइक्वांडो संघ के जिला अध्यक्ष रतनलाल निर्माण ने बताया कि हमारे बच्चे यहां खेल प्रतियोगिता में भाग लेने आए थे नियम के अनुसार एक बच्चा करीब 3 गेम में भाग ले सकता है परंतु खेल शिक्षक भरत कुमार द्वारा हमारे संघ के बच्चों को केवल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ही भाग दिलाया गया है और बाकी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया गया जिसकी शिकायत हमारे द्वारा उच्च स्तर तक की जाएगी। खिलाड़ी भूमिका गोयल ने बताया कि हम ताइक्वांडो वुशु और कराटे के लिए विद्यालय में प्रतियोगिता में भाग लेने आए थे परंतु हमें खेल शिक्षक द्वारा कहा गया कि कराटे या ताइक्वांडो में से एक खेल में ही भाग लिया जा सकता है जिस पर हमने ताइक्वांडो का चयन कर उसमें भाग लिया, खेल शिक्षक ने वुशु का नाम नही लिया था जब हम वुशु खेलने गए तो खेल शिक्षक भारत कुमावत द्वारा कहा गया कि आगे लिस्ट पहुंच गई है हमारा यही पूछना है कि जब खेल हुआ ही नहीं बच्चों ने भाग लिया ही नहीं तो बच्चे कहां से सिलेक्ट हो गए और किस बेस पर लिस्ट आगे पहुंचाई गई और अब शिक्षक कह रहे हैं कि एक बच्चा एक ही खेल में भाग ले सकता है हमारे द्वारा कैलेंडर भी देखा गया जिसमे वुशु ओर ताइक्वांडो एक ही दिन था हमे वुशु भी खेलना था परंतु खेल शिक्षक द्वारा हमें खेल में भाग नहीं लेने दिया इस बात की शिकायत हमारे द्वारा ऊपर तक की जाएगी। उक्त मामले में क्रमांक 2 खेल शिक्षक भारत कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के हिसाब से तहसील जिला व संभाग के कैलेंडर जारी किए जाते हैं जिसमें एससीएफ आई द्वारा भेजे गए रूल के अनुसार यदि एक ही दिन में तीन प्रतियोगिताएं होती है तो खिलाड़ी केवल एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकता है हमारे द्वारा उपरोक्त प्रतियोगिताएं पूर्ण नियम के अनुसार कराई गई है बच्चों को नियम की जानकारी नहीं है इसके अतिरिक्त कई बच्चों के दस्तावेज भी गलत थे बावजूद हमने दस्तावेजों को सही करवा कर बच्चों को प्रतियोगिता में भाग दिलवाया है आज बच्चे यहां पहुंचे थे ताइकांडो संघ के अध्यक्ष रतन निर्माण को कैलेंडर सहित अन्य सभी दस्तावेजों और वास्तविक स्थिति से भी अवगत करा दिया गया है हमारे द्वारा कराई गई प्रतियोगिता पूर्ण नियम के अनुरूप की गई है।