नीमच। जिला चिकित्सालय में विगत 1 सप्ताह में आए तीन लावारिसो में से एक लावारिस की बीती रात उपचार के दौरान मौत हो गई। उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों की तलाश प्रारंभ की है वही जिला अस्पताल में उपचार रत अन्य दो लावारिसो के परिजनों की भी पुलिस तलाश में जुटी है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार विगत 10 अगस्त 2023 को विनोद पिता हीरा लाल उम्र लगभग 50 वर्ष को नया बाजार से 108 एंबुलेंस द्वारा नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया था जो लावारिस होकर उसका उपचार नीमच जिला चिकित्सालय में चल रहा है परंतु उसके परिजनों का पता अब तक नहीं लग पाया है इसी प्रकार 11 अगस्त 2023 को लगभग 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को जीआरपी स्टेशन से 108 के माध्यम से नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया था इसका भी उपचार नीमच जिला चिकित्सालय में जारी है परंतु अब तक इसके भी परिजनों का भी पता नहीं चल पाया है वहीं तीसरे मामले में 35 वर्षीय लावारिस व्यक्ति जिसे जावद से 108 द्वारा बेहोशी की हालत में 10 अगस्त 2023 को नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया था जिसकी बेहोशी की हालत में ही बीती रात उपचार के दौरान मौत हो गई है जिसके शव को केंट पुलिस द्वारा शव ग्रह में रखा गया है ओर मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा अब परिजनों की तलाश कर रही है केंट पुलिस ने अपील की है कि उपरोक्त उपचारात 2 लावारिस ओर एक म्रतक के परिजनों की यदि किसी को जानकारी या पहचान हो तो मो 7049142110 पर सूचित करें।