logo

फुटकर व छोटे व्यापारी मिले विधायक से टेगोर मार्ग पर बाजार सजाने लगाई गुहार

नीमच। व्यापारी संगठन कैट की मांग के बाद नगर पालिका ने शहर के टैगोर मार्ग पर लगने वाले अस्थाई बाजार को हटाकर मिडिल स्कूल ग्राउंड में लगाने का निर्णय लिया था नपा ने इसके लिए आवेदन भी बुलवाए थे जिसमें 100 से अधिक अस्थाई दुकान व्यापारियों ने आवेदन किया परंतु कुछ लोगों के हस्तक्षेप के कारण फिर से त्योहारी बाजार टैगोर मार्ग पर सजने लगा है। जिसको लेकर बुधवार को नगर पालिका का अमला टैगोर मार्ग से अस्थाई व्यापारियों को हटाने भी पहुंचा था लेकिन विरोध के कारण अमला बैरंग लौट गया। उक्त मामले को लेकर गुरुवार को अस्थाई और छोटे दुकानदार नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार से मिले और इस वर्ष राखी का बाजार टैगोर मार्ग पर सजाने को लेकर मांग की गई साथ ही आश्वासन दिया गया कि अगली बार त्योहारी बाजार नगर पालिका द्वारा दिए गए स्थान पर सजाया जाएगा। जिस पर विधायक ने भी इस बार राखी का बाजार टैगोर मार्ग पर सजाने को लेकर सहमति प्रदान की। जिसके बाद व्यापारी टैगोर मार्ग पर त्योहारी बाजार सजाने में जुट गए हैं इस दौरान रामगोपाल पाराशर,भोला जैसवार,गोपी लाल राखी,तरुण राखी,नितिन राखी,आशीष राखी सहित अन्य मौजूद रहे।

Top