नीमच। टैगोर मार्ग पर लगने वाले अस्थाई त्योहारी बाजार के मामले में गुरुवार को कैट व्यापारी संगठन के सदस्य नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार के निवास पर पहुंचे जहां उन्होंने विधायक को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि शहर के व्यस्ततम टैगोर मार्ग पर प्रत्येक बड़े त्यौहार पर फव्वारा चौक से भारत माता चौराहे तक मार्ग के दोनो ओर अस्थाई दुकानें बनाकर व्यवसाय होता हैं।यहां दोनो ओर छोटे व्यवसाई त्यौहारी सामग्री की दुकाने लगाते हैं, जिससे टैगोर मार्ग मुख्य बाजार में दुकान लेकर बैठे व्यवसाईयो का व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो जाता है, क्योंकि उनकी दुकानों के आगे यहां अस्थाई दुकाने लगने से ग्राहक पार्किंग का दूसरी समस्या के कारण स्थाई दुकान तक कई बार नहीं पहुंच पाते है। इसके अलावा यातायात पुलिस द्वारा भी गाड़ी पार्किंग या दूसरी चीजों को लेकर उन्हें परेशान किया जाता है।अस्थाई दुकानें लगने से नायका ओली, बोहरा गली, दाना गली और पुस्तक बाजार आदि बाजारों का आवागमन और व्यवसाय भी प्रभावित होता है। कैट का किसी के व्यापार को किसी भी तरह प्रभावित करना उद्देश्य नहीं है। ऐसे में हम चाहते है की त्यौहार के समय टैगोर मार्ग पर लगने वाले अस्थाई बाजार को अस्थाई दुकान वालों से बात कर दशहरा मैदान, क्रमांक 02 ग्राउंड, पुराना हाट मैदान, पुरानी नपा ग्राउंड में उन्हें पटाखा व्यवसायियों की तरह दुकान बनाकर शिफ्ट करा सकते हैं। इससे छोटे व्यवसाईयो का व्यापार भी प्रभावित नहीं होगा, साथ ही साथ शहर का यातायात एवं मुख्य व्यस्ततम बाजार भी सुगम रहेगा और स्थाई दुकानदारों को भी व्यापार मिल पाएगा,उनकी दुकान के आगे ट्रैफिक की समस्या भी नहीं रहेगी जिससे आने वालों ग्राहक की गाड़ी की पार्किंग हो सकेगी।इन अस्थाई दुकानों के मुख्य दुकानों के आगे लगने से कभी-कभी वाद-विवाद की स्थिति भी उत्पन्न होती है और ट्रैफिक भी अव्यवस्थित हो जाता है स्थाई दुकानदार के यहां कोई ग्राहक आता है तो कई बार उनको अपनी गाड़ी लगाने नहीं दी जाती है उससे भी टैगोर मार्ग के स्थाई व्यापारियों का व्यापार प्रभावित होता है वैसे भी आनलाइन व्यापार ने स्थानीय व्यापारियों का व्यापार प्रभावित कर रखा है और ऊपर से फिर यह जटिल समस्या से स्थानीय व्यापारी बहुत ज्यादा पीड़ित है ज्ञापन में मांग की गई है कि इस समस्या का समाधान शीघ्र अति शीघ्र किया जाए।