नीमच। जिला मुख्यालय पर विकास पर्व की सृखला में आज गुरुवार को उत्कृष्ट विद्यालय परिसर,स्कीम नंबर 36/बी में 100.00 लाख की लागत निर्मित मुख्य द्वार,गार्ड रूम, लॉन टेनिस, बास्केटबॉल एवं बास्केटबॉल ग्राउंड तथा ग्राउण्ड डेव्हलपमेंट और किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग नीमच अंतर्गत संचालित आत्मा परियोजना के कार्यालय भवन लागत राशि रुपये 68.00 लाख का लोकार्पण नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार,नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती चोपड़ा,भाजपा मण्डल अध्यक्ष योगेश जैन,मोहनसिंह राणावत व अधिकारियों की उपस्थिति में सम्प्पन हुवा।नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि विकास पर्व की सृखला में आज उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में 100.00 लाख की लागत निर्मित मुख्य द्वार,गार्ड रूम, लॉन टेनिस, बास्केटबॉल एवं बास्केटबॉल ग्राउंड तथा ग्राउण्ड डेव्हलपमेंट का लोकार्पण और इससे पहले किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग नीमच के अंतर्गत संचालित आत्मा परियोजना के कार्यालय भवन जिसकी लागत राशि रुपये 68.00 लाख है का लोकार्पण किया गया है। विकास कार्यों की श्रंखला में प्रदेश के मुखिया करोड़ों रुपए पहुंचा रहे हैं और उन रुपयों का उपयोग विकास कार्यों में किया जा रहा है सीएम राइज विद्यालय के लिए भी 50 करोड़ रु स्वीकृत हुवे है जल्द ही सर्व सुविधा युक्त सीएम राइज विद्यालय बनकर तैयार होगा और उसमें बेटा बेटी पड़ कर अपना भविष्य बनाएंगे,कोई कलेक्टर बनेगा कोई एसपी बनेगा खेलो में भी बच्चे आगे बढे ओर देश व शहर का नाम रोशन करे शिक्षा व खेलो पर प्रदेश के मुखिया काफी खर्च कर रहे है ताकि पेसो के अभाव में बच्चे पढ़ाई से वंचित ना रहे आज साइकिल के लिए भी मुख्य मंत्री ने बच्चो के खाते में पैसे डाले है।उसके लिए भी सभी को बधाई।भाजपा जो कहती है वह करती है जितने कार्य हुवे वह सभी को दिख रहे है।भाजपा ने नारा दिया है सब का साथ सबका विकास,भाजपा के शाशन में सभी को सुविधा मिली है कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ भी जनता को मिल रहा है।और यही कारण है कि मनासा के दौर में क्षेत्र की जनता ने उनका पलक फावड़े बिछा कर आत्मीय स्वागत किया और आने वाले चुनाव में फिर जनता भाजपा को जिताकर अपना आर्शीवाद प्रदान करेगी।