नीमच। कलेक्टर दिनेश जैन एसडीएम ममता खेड़े और तहसीलदार राजेश सोनी ने गुरुवार को शहर के विभिन्न वार्डों में स्थित मतदान केंद्रों पर चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया इस दौरान मतदान केंद्रों पर चल रहे कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर द्वारा अधीनस्थ अधिकारी एसडीएम ममता खेड़े को सुपरवाइजर धन सिंह बोहरा को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर ने ग्वालटोली स्थित शासकीय विद्यालय में बूथ क्रमांक 47,48 और 49 सहित इंदिरानगर शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बूथ क्रमांक 34, 35, 36 और 37 में चल रहे मतदान सूची में नाम बढ़ाने घटाने एवं मृतकों के नाम काटने सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में 18 वर्ष आयु वाले लोगों के नाम जोड़ने जो विवाह होकर नीमच शहर में आए हैं उनके नाम जोड़ने और जो विवाह होकर यहां से गए हैं उनके नाम काटने एवं जिनकी मृत्यु हो गई है उनके नाम सूची से हटाने सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं आज उसी को लेकर निरीक्षण किया गया है और कार्य के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की गई है कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ और सुपरवाइजर को नोटिस जारी किए जाएंगे। और 31 तारीख तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए हैं इस कार्य के निरीक्षण के लिए ऑब्जर्वर भी नीमच पहुचने वाले है जो मतदान केंद्रों पर चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।