नीमच। मंगलवार को स्थानीय टाउन हॉल परिसर में राजस्व अधिकारी नीमच एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े के निर्देश पर कोरोना व तीसरी लहर की रोकथाम हेतु संकट प्रबंधन समूह की बैठक शहर के गणमान्य नागरिकों व विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न समाजों स्वयंसेवी संगठनों सामाजिक संगठनों व्यापारी संगठनों एनजीओ संकट प्रबंधन समूह के वार्ड समिति कोचिंग संचालक सब्जी व फ्रूट व्यापारी हम्माल यूनियन होटल हलवाई कैटरिंग टेंपो टैक्सी संघ पुलिस होमगार्ड जन अभियान परिषद खेल संगठनों एवं एनसीसी के प्रतिनिधि सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए सभी ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन एवं तीसरी लहर से बचाव हेतु अपने अपने सुझाव रखे। बैठक में संकट प्रबंधन समूह के सदस्य के रूप में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत हरित मंडल अध्यक्ष योगेश जैन महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना जयसवाल विजय बाफना तहसीलदार अजय हिंगे नगर पालिका सीएमओ सीपी राय सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के संदर्भ में तहसीलदार अजय हिंगे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज संकट प्रबंधन समूह की बैठक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन और बढ़ते संक्रमण को लेकर रखी गई है जिसमें तीन बातों पर विशेष जोर दिया गया है कोरोना नियमों का पालन करना है मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना है और आने वाले दिनों में रोको टोको अभियान भी जिला प्रशासन सामाजिक संगठनों के साथ प्रारम्भ किया जाएगा, दो-तीन दिनों तक लोगों को समझाएं दी जाएगी उसके पश्चात चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।