logo

अज्ञात लावारिस म्रतक की देवी लाल भील के रूप में हुई पहचान, पुलिस ने परिजनों की तलाश कर सोपा शव 

नीमच। जिला चिकित्सालय में विगत 1 सप्ताह में तीन लावारिस अज्ञात व्यक्तियों को भर्ती किया गया था जिनमें से 2 का उपचार चल रहा है वही 16 अगस्त की रात एक लावारिस की मौत उपचार के दौरान हो गई थी जिसके बाद पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी थी। उक्त मामले की जानकारी स्थानीय समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर भी प्रकाशित की गई थी जिस के बाद आज शुक्रवार को परिजन भी जिला चिकित्सालय पहुंचे थे। जिसमें लावारिस मृतक की पहचान देवीलाल पिता केशु राम भील उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम नेराला थाना सिंगोली के रूप में हुई है।म्रतक के छोटे भाई रतनलाल भील ने जानकारी देते हुए बताया कि देवीलाल विगत 9 अगस्त से घर से लापता था जिसकी मौत की सूचना परिजनों को पुलिस व सोशल मीडिया के माध्यम से बीते कल गुरुवार को प्राप्त हुई थी जिस पर आज वह मृतक का शव लेने नीमच पहुंचे हैं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परीक्षण के बाद शिव परिजनों को सौपा है।

Top