नीमच। किसानों की फसलों में उत्पादन और आय में वृद्धि के उद्देश्य को लेकर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रशिक्षण विभाग द्वारा जिले के किसानों के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन स्थानीय जिला आयुष विभाग परिसर हाल में किया गया जिसमें किसानों के लिए प्रशिक्षण सेमिनार और प्रदर्शनी भी लगाई गई इस आयोजन में एम ए सेमि मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार कृषि विज्ञान केंद्र से डॉक्टर सीपी पचौरी डॉक्टर एम एस सारंग देवत डॉक्टर जेपी सिंह dr. एस सी शर्मा बैंक आईडीएम और उपसंचालक अतर सिंह कनोज मौजूद रहे। जिन्होंने किसानों को हर मौसम में खेती करना व आधुनिक खेती सहित आय दुगनी ओर अधिक उत्पादन को लेकर विभिन्न जानकारियां प्रदान की। उपसंचालक अतर सिंह कन्नौज ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्यानिकी व खाद प्रशिक्षण विभाग भोपाल द्वारा किसानों के लिए एक दिवसीय सेमिनार और प्रशिक्षण का आयोजन जिला आयुष विभाग परिसर हाल में किया गया है इस आयोजन में मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार और कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को एम आई डी एच योजना के अंतर्गत आयोजित सेमिनार में मौसम के अनुसार व नई तकनीक के आधार पर कृषि करने और उत्पादन व आय में वृद्धि सहित स्वयं भी रोजगार करें और दो अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करे की तकनीक के संदर्भ में प्रशिक्षण एवं जानकारी प्रदान की गई इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के 250 से 300 किस सम्मिलित हुए हैं इस कार्यक्रम के दौरान यहां प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसमें फवारा पद्धति से खेती दवाइयां का छिड़काव शहद उत्पादन मिनी ट्रैक्टर सहित खाद बीज की प्रदर्शनी यहां शामिल की गई थी।