नीमच। कायाकल्प सत्र 2023 के पहले निरीक्षण के लिए एक सदस्य दल शुक्रवार को नीमच पहुंचा जहां नीमच जिला चिकित्सालय की समस्त इकाइयों का दल सदस्य के द्वारा स्थानीय चिकित्सकों की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया है। कायाकल्प टीम के सदस्य डॉक्टर सौरभ मंडवारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वह आज नीमच में कायाकल्प सत्र 2023 के पहले निरीक्षण के लिए आए हैं जिन्होंने नीमच जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड जनरल वार्ड स्टाफ रूम यहां लगे उपकरण साफ-सफाई मेटरनिटी वार्ड सोनोग्राफी सेंटर कॉल सेंटर स्टाफ एवं मरीजों से जानकारी सहित जिला चिकित्सालय परिसर और यहां स्थापित समस्त इकाइयों का निरीक्षण किया गया है इसके बाद दो निरीक्षण और कायाकल्प टीम के होंगे जिसमें दशा और दिशा तय की जाएगी और अंतिम निरीक्षण में ही यह तय किया जाएगा कि नीमच जिला चिकित्सालय को कौन सी रैंक कायाकल्प की टीम द्वारा दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन महेंद्र पाटील आरएमओ डॉ मनीष यादव डॉ निरुपमा झा डॉ विजय भारती डॉ संगीता भारती सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।