logo

एमटीएफई के बंद होने की खबर से नीमच में मचा हड़कंप, जमाली के दफ्तर के बाहर लगी भीड़, 200 करोड़ के निवेशक हो रहे परेशान

नीमच। नीमच में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है।जिसमे पिछले 4 महीनों से नीमच में चल रही फर्जी कम्पनी एमटीएफ ई निवेशकों को करोड़ो का चूना लगा कर रफूचक्कर हो गई हैं।आपको बता दे कि एमटीएफई फर्जी ऐप को नीमच में हुजैफा जमाली नामक व्यक्ति द्वारा लाई गई थी।जिसके द्वारा बड़े बड़े सेमिनार कर निवेशकों को लालच देकर अपनी मेहनत की कमाई एमटीएफई में लगावइ गई थी और अब जाकर एमटीएफई कंपनी बंद हो गई है जनकारी में समाने आया है कि निवेशकों की गाड़ी कमाई की पूंजी माईनस में चली गई है।जिसके इस फर्जी कम्पनी से निवेशकों को नोटिस भी मिल रहे है कि कंपनी का पैसा जमा करवाया जाए अन्यथा कंपनी कानूनी कार्यवाही करेगी।नीमच में एमटीएफई का जूनियर सीईओ हुजैफा जमाली बस स्टैंड के पीछे पटवा कॉम्प्लेक्स में अपना आफिस संचालित करता था जहाँ अब ताला लटका हुवा है।एमटीएफई की बन्द होने की सूचना पर जमाली के ऑफिस के बाहर निवेशकों की भीड़ भी जमा हुई है। बताया जा रहा है कि हुजैफा जमाली नीमच से फरार हो गया हैं। ओर जमाली का फोन भी बंद आ रहा है। नीमच जिले के कई निवेशक जमाली को ढूंढने उसके ऑफिस आये हैं। और अभी भी निवेशकों के आने का सिलसिला जारी है। बतादे की एमटीएफई नीमच जिले से निवेशकों के  करीब 200 करोड़ रुपये ले गई और उसके बाद भी निवेशकों के फोन में माईनस में डॉलर बताए जा रहे हैं। फिलहाल निवेशकों ने इस फर्जी ऐप ओर फर्जीवाड़े के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नही की हैं।

Top