logo

संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बनी विवाद की स्थिति, नाराज खिलाड़ियों ने रिंग के बीच दिया धरना, नियम विरुद्ध प्रतियोगिता कराने के लगाए आरोप,

नीमच। शहर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में शनिवार को संभाग स्तरीय जूडो एवं वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पांच जिलों की टीम प्रतियोगिता में भाग लेने नीमच पहुंची थी यहां ऑनलाइन एंट्री लेट मिलने के कारण मंदसौर टीम के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया गया।जिसके चलते नाराज खिलाड़ियों ने चलते खेल में रिंग के बीच धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया करीब आधे घंटे चले इस धरने प्रदर्शन के बाद मंदसौर टीम के कोच ऑनलाइन एंट्री की प्रतिलिपि लेकर पहुंचे तब जाकर शाम 5:30 बजे नीमच क्रीड़ा अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति दी गई।मंदसौर टीम खिलाड़ियों आसमा बी और यश कहना था कि उक्त संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता पूरी तरीके से नियम विरुद्ध और बिना व्यवस्था के कराई जा रही है हम लोग सुबह 10:30 बजे नीमच पहुंच गए थे यहां 5 जिलों की दो प्रतियोगिता एक साथ रखने के कारण व्यवस्थाएं बिगड़ी है और हमारे वुशु के खिलाड़ी प्रतियोगिता से वंचित रहे। काफी बहस ओर विरोध के बाद हमें प्रतियोगिता में भाग लेने को सहमति बनी है यही नहीं नियम विरुद्ध प्रतियोगिताएं यहां आयोजित की जा रही है रेफ्री द्वारा प्रदर्शिता नहीं रखी जा रही है रिंग काफी छोटी है खिलाड़ियों के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है आगामी दिनों में यदि कोई भी प्रतियोगिताएं होती है तो हम सभी खिलाड़ियों को पूरी व्यवस्था दी जाए। आज की इस प्रतियोगिता को लेकर हमारे द्वारा उच्च स्तरीय शिकायत की जाएगी। उक्त मामले में प्रतियोगिता सहसंयोजक भारत सिंह कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज संभाग स्तरीय जूडो 19 वर्ष बालक बालिका और वुशु 17 और 19 वर्ष बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय क्रमांक 2 विद्यालय परिसर जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा क्रीड़ा अधिकारी सावित्री मालवीय की मौजूदगी में कराई गई है प्रतियोगिता में 5 जिलों की नीमच मंदसौर रतलाम उज्जैन शाजापुर की टीमों ने भाग लिया है इस प्रतियोगिता में चयनित जूडो के खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 25 अगस्त से 28 अगस्त तक गुना में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे इसी प्रकार वुशु के चयनित खिलाड़ी 24 अगस्त से 28 अगस्त तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ग्वालियर में भाग लेंगे। हमारे द्वारा उक्त संभाग स्तरीय प्रतियोगिता पूर्ण पारदर्शिता के आधार पर 4 जिलों के रेफरी की मौजूदगी में कराई जा रही है ताकि प्रतियोगिता को लेकर किसी भी प्रकार का कोई संशय ना बने मंदसौर टीम की लिस्ट हमें लेट मिली और खिलाड़ियों के पास ऑनलाइन एंट्री भी नहीं थी इसलिए प्रतियोगिता लेट हुई है बाद में टीम के कोच द्वारा ऑनलाइन एंट्री की लिस्ट हमें दी गई है जिसके आधार पर हमारे द्वारा प्रतियोगिता करवाई जा रही है संभाग स्तरीय प्रतियोगिता से किसी भी खिलाड़ी को वंचित नहीं रखा जाएगा।

Top