logo

जिले के समस्त विभाग के पेंशनरों की आवश्यक बैठक सम्पन्न, सीएम के नाम सोपा ज्ञापन

नीमच।अपनी विभन्न मांगो को लेकर आज रविवार को नीमच जिले के सभी विभागों के पेंशनरों की आवश्यक बैठक बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा के पास स्थित परिसर हाल में आयोजित की गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री मप्र शासन के नाम बकाया डीआर 9% 1 जनवरी 2023 से देने और मप्र पुनर्गठन 2000 की धारा 49( 6 )को समाप्त करने के साथ ही अन्य मांगों का ज्ञापन सोपा गया।जिसमे बताया गया कि समय मान वेतनमान लिपिको के समान 10,20 एवं 30 वर्ष सेवा अवधि पश्चात सभी को मिले और चौथा समय मान वेतनमान उन सभी अधिकारियों कर्मचारियों को मिले जिनकी सेवा अवधि 35 वर्ष पूर्ण हो चुकी है 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले अधिकारी कर्मचारी को एक वेतन वृद्धि देकर उसकी पेंशन निर्धारित की जाए इसको लेकर शीघ्र आदेश जारी किए जाएं। सभी पेंशनरों एवं परिवार पेंशनरों को बीमारी के समय होने वाला संपूर्ण चिकित्सा खर्च सरकार स्वयं वहन करें। पेंशनरों की 65,70 एवं 75 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 5,10 एवं 15% पेंशन में वृद्धि का लाभ दिया जाए 80 वर्षों के पश्चात पूर्वा अनुसार ही रखा जाए जैसी अन्य मांगे शामिल की गई थी। इस दौरान बालचंद वर्मा जगमोहन श्रीवास्तव भरत दुबे मांगीलाल पवार रामचंद्र बैरागी विनोद कुमार मकवाना बी डी बैरागी शिवकुमार सक्सेना दिनेश सोनी देवी लाल शर्मा जगदीश चंद्र गुजेटिया सहित अन्य पेंशनर मौजूद रहे।

Top