नर्सिंग छात्र संगठन उतरा सड़को पर,रैली निकाल दिया धरना
नीमच। जनरल प्रमोशन और आगामी 6 माह में परीक्षा कराने की मांग को लेकर नर्सिंग छात्र संगठन आंदोलन की राह पकड़ी है जिसको लेकर सोमवार को नर्सिंग छात्र संगठन के सदस्य स्थानीय अंबेडकर सर्किल के समीप एकत्रित हुए जहां से उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली यह रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पूनम अंबेडकर सर्किल पहुंची जहां नर्सिंग छात्र संगठन द्वारा तीन दिवसीय धरने का आयोजन किया गया।नर्सिंग छात्र संगठन के अध्यक्ष जितेन्द्र टेलर ने जानकारी देते हुवे बताया कि शहर के तीनों नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत नर्सिंग के छात्र-छात्राओं की विगत तीन वर्षों से परीक्षा नहीं हुई है। जिसके कारण बीएससी,एमएससी आदि विद्यार्थी परेशान हैं। छात्रों की समस्याओं को लेकर नर्सिंग छात्र संगठन ने मोर्चा खोला है हमारी मांगो को लेकर आज नर्सिंग के छात्र-छात्रा शोरूम चौराहे पर एकत्रित हुवे थे।जहां से सरकार के विरोध में पूरे शहर में रैली निकाली गई है और पुनः शोरूम चौराहे पर पहुच कर धरना दिया गया।हमारी मुख्य दो ही मांग है कि नरसिंह स्टूडेंट को जनरल प्रमोशन दिया जाए और आगामी 6 माह में परीक्षा आयोजित की जाए।