नीमच। मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र जावद ब्लॉक द्वारा आज कलेक्टर आदेश अनुसार लोक सेवा केंद्र संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं पेंपलेट वितरण जेसी गतिविधियों तथा मतदाता जागरूकता संबंधित कार्यक्रम महात्मा गांधी कॉलेज जावद में आयोजित किया गया।लोक सेवा केंद्र के अंतर्गत जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र तथा खसरा खतौनी किस प्रकार से मिल सकती है एवं आवेदन की क़्या प्रक्रिया है इसके बारे मे जानकारी दी गयी। ऐसे मतदाता जो पहली बार मतदान करेंगे उनको मतदान की प्रति प्रेरित किया गया। ऐसे युवा जिनका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना उनको वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया गया तथा सभी युवाओ को महाविद्यालय परिसर में मतदान के प्रति शपथ दिलाई तथा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली बनाकर नए वोटर को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम मे जनसेवा मित्र मुकेश मेघवाल, राजमल दास, रामनिवास नरवाडिया, रोहित चंदेल, विक्रम ओड, विशाल धाकड़, निकिता धाकड़, गीतांशी राठौर, सुमन धनगर, अनिशा पाराशर, मंगला सेन आदि उपस्थित थे।