logo

एम.टी.एफ.इ.कम्पनी के सदस्यों पर कार्यवाही की मांग, हिन्दू जागरण मंच ने सोपा ज्ञापन

नीमच। एम.टी.एफ.इ.कम्पनी के सदस्यों पर कार्यवाही की मांग को लेकर सोमवार को हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसपी प्रतिनिधि सीएसपी फूल सिंह परस्ते को सोपा जिसमे बताया गया कि एम.टी.एफइ.कम्पनी द्वारा भारत सहित अन्य देशो में भी अपने व्यापार की बात कहते हुए,शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट हेतु आम नागरिकों से इन्वेस्टमेंट करने के लिए कहा गया, तथा विश्वास दिलाय गया कि इन्वेस्टमेंट करने के पश्चात प्रत्येक व्यक्ति को एक आई.डी.प्रदान की जायेगी और उस आई.डी. के जरिये निवेशकों के जो संलग्न खाते होंगे उन खातों में निवेशको का लाभ प्रतिदिन के हिसाब से डॉलर में प्राप्त होगा जिन्हे व अपनी सुविधा अनुसार रूपयो में बदलकर उनका आहरण भी कर सकेंगे, तथा यह भी कहा गया कि कोई इन्वेस्टर यदि अन्य किस व्यक्ति से भी इन्वेस्ट करवाता है तो उसे प्रत्येक आई.डी. पर 2.5 डॉलर का कमीशन प्राप्त होगा।जिसमे एक आई.डी 6,000/- रु की होती थी, तथा प्रत्येक इन्वेस्टर से आधारकार्ड एवं अपने बैंक खाते की प्रतिलिपी भी ली जाती थी, तथा यह भी वक्तव्य दिया जाता था कि उक्त कम्पनी रजिस्टर्ड कम्पनी है तथा उसके द्वारा सभी संस्थाओ से वैध लायसेन्स प्राप्त किये गए है और सभी जानकारीयां देकर कम्पनी द्वारा इन्वेस्टरो से उक्त कम्पनी में इन्वेस्ट कराया गया, कम्पनी द्वारा सभी इन्वेस्टरो से अपने मोबाईल में कम्पनी की एप्लीकेश भी डाउनलोड करवाई गयी उक्त एप्लीकेशन द्वारा समस्त लेन-देन होता था और एप्लीकेशन से सभी इन्वेस्टरो के खाते भी लिंक किये गये थे,इस प्रकार से उन्हें आइ. ई भी प्रदान की गयी, उस आई.डी. में उपरोक्त कम्पनी द्वारा बताये गये प्रतिदिन के हिसाब से डॉलर जमा भी होने लगे तथा इन्वेस्टरो ने अपने जान पहचान वालो से भी इन्वेस्ट कराय तो उनका एप्लीकेशन भी उनकी आइ.डी. से उनके मोबाईल पर दिखने लगा तथा प्रारंभ में जो इन्वेस्टर थे उन्होने अपने उक्त डॉलरो को रूपयो में बदलकर उनका आहरण भी किय इससे उक्त कम्पनी पर आम जनता का विश्वास कम्पनी पर बड़ने लगा, इसी दौरान कम्पनी का व्यक्ति हुजैफा जमाली जो कि नीमच जिले में सक्रिय रहा और नीमच जिले को आम जनता को कम्पनी के द्वारा दी जा रहे प्रलोभन देता रहा,तथा उसके द्वारा नीमच में पांच दूकानो पर पांच पाइंट बनाये गये थे जहां पर जाकर आम व्यक्ति उक्त मोबाईल एप्लीकेशन में स्केन कराकर केश रूपया प्राप्त करते थे, इस प्रकार से हुजैफा जमाली द्वरा नीमच जिले में लगभग 6000 आइ.डी. बनायी गयी थी, और उन आइ.डी. के माध्यम से लोगो से इन्वेस्टमेंट कराता रहा आंकलन के अनुसार नीमच जिले के लगभग 250 करोड़ का इन्वेस्टमेंट उक्त कम्पनी में हुआ है, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे भारत मे कितना इन्वेस्टमेंट उक्त कम्पनी में हुआ होगा और कम्पनी अंन्तराष्ट्रीय स्तर पर ठगी करने वाली कम्पनी है तथा उसके संचालक भी काफी चतुर व्यक्ति है उक्त चतुर व्यक्तियों द्वारा जिसमें होजेफा जमाली द्वारा नीमच जिले में सक्रिय होकर नीमच जिले के कई बुद्धिजीवी व्यक्तियो से भी ठगी की गयी है, वर्तमान में इन्वेस्टरो के आइ.डी. में डालर आना भी बंद हो गये है, तथा जो डॉलर आइ.डी. में रखे  हुए थे उन डॉलर को रूपयो में बदल भी नहीं पा रहे है यहां तक कि उक्त आइ.डी. से कनेक्ट एकाउंट से भी खाताधारको के जमा रूपये भी कम्पनी द्वारा सायबर काइम के जरिए निकाल लिये गये।इस प्रकार से हुजैफा जमाली नीमच जिले में सक्रिय मुख्य व्यक्ति है जिसको तुरंत प्रभाव गिरफ्तार किया जाना आवश्यक है यदि जमाली भारत से बाहर चला जाता है तो उसे
गिरफ्तार किया जाना मुश्किल होगा तथा इन्वेस्टरो का रूपया डूब जायेगा। उक्त घटना में दोषी जमाली द्वारा हवाला, सायबर, एवं अन्य माध्यमो से भारी मात्रा में आम जनता से ठगी की गई है, जिस कारण से नीमच जिले के आम नागरिक परेशान है और उनमें काफी आक्रोश है इस संबंध में पूर्व में भी कलेक्टर महोदय नीमच को कुछ व्यक्तियों द्वारा जानकारी दी गयी थी, तथा कलेक्टर महोदय, द्वारा उक्त कम्पनी के संबंध में जांच कराने का आश्वासन दिया गया था, परंतु उसमें भी कोई प्रगति नहीं हुई इसलिए आवश्यक है कि एम.टी.एफ. ई समस्त कारोबार की जांच की जावे और उसके भारत में सक्रिय कर्मचारीयों एवं संचालको तुरंत गिरफतार किया जावे एवं उक्त कम्पनी के समस्त सम्पतियां जो भारत में स्थित है उन्हें तुरंत प्रभाव से कुर्क किया जावे, अन्यथा हिन्दु जागरण मंच जिला नीमच आम नागरिको साथ मिलकर भविष्य में एक वृद्ध आदोंलन करना पड़ेगा।

Top