नीमच। एक तरफ हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और वर्तमान सरकार विकास पर्व पर आयोजन कर रही है वहीं आजादी प्राप्त हुए लगभग 76 वर्ष बीत जाने के बाद भी नीमच जिला में एक गांव ऐसा भी है जहां के ग्रामीण आज भी सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने गांव में सुविधा मुहैया कराने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा है जिसमें बताया गया कि वह लोग जिले की मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बख्तूनी की ग्राम पंचायत ग्राम परपड़िया के निवासी हैं और आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक गांव में सड़क बिजली पानी जैसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है कई बार ग्राम वासियों द्वारा मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर संबंधित विभागों में आवेदन और निवेदन किए गए परंतु उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है गांव में सड़क नहीं होने के कारण आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है गांव में निवास रत महिलाओं को प्रसव पीड़ा होने के कारण चिकित्सा व्यवस्था के लिए लाना ले जाना काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है गांव में बिजली नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई सहित अन्य कार्य प्रभावित होते हैं गांव में 30 परिवार के लगभग 300 व्यक्ति निवास करते हैं ऐसे में गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर स्थित नाले से पीने के लिए पानी भी काफी मुश्किल से लाना पड़ता है और इस गांव में अब तक शासकीय योजना का लाभ भी प्राप्त नहीं हुआ है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त गांव में मूलभूत सुविधाएं जल्द प्रदान की जाए साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं की जाती है तो आने वाले चुनाव में सभी ग्रामीण पूर्णता चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान ग्राम परपड़िया के राम सिंह गंगाराम शरदबाई मनीराम राजू भाई रतनलाल रमेश लाल बालू सिंह सहित बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।