logo

गांव में सामुदायिक भवन और शमशान घाट की बाउंड्री वाल निर्माण की मांग, भील आदिवासी समाज ने सोपा ज्ञापन

नीमच। जिला मुख्यालय के सभी विस्तृत ग्राम पंचायत कानाखेड़ा में सामुदायिक भवन और श्मशान घाट भूमि की बाउंड्री वॉल निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार को भील आदिवासी समुदाय के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार कविता कड़ेल को सौंपा जिसमें बताया गया कि हम ग्राम पंचायत कानाखेड़ा, नई आबादी के निवासी है भील समाज, मेघवाल समाज, मीणा समाज के सामाजिक कार्यक्रम हेतु गाव में सामुदायिक भवन की आवश्यकता हैं। हमारे पास निवास हेतु उचित स्थान/जगह ना होने के कारण बरसात व अन्य बहुत परेशानियां का सामना करना पड़ता। हमारे द्वारा पूर्व में भी कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिसके पश्चात् महोदय द्वारा पंचायत को आदेश भी दिया गया, लेकिन पंचायत द्वारा उक्त संबंध में कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई।वही गाव में स्थित भील समाज, मेघवाल समाज, मीणा समाज के श्मशान घाट पर बाउंड्रीवाल व पानी की टंकी भी नहीं है जिसके कारण भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि गांव में सामाजिक कार्यों हेतु सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य कराया जाए साथ ही गांव में मौजूद समाज के श्मशान घाट के चारों ओर सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री वॉल एवं स्नान ग्रह पर टंकी की व्यवस्था की जाए। इस दौरान ग्राम कानाखेड़ा की शंभू बाई भील ख्याली बाई भील काली बाई भील संतोष बाई बहन संपत बाई भील सुगना बाई भील रतनी बाई भील प्रेमा बाई भील सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Top