logo

पेंशन चालू कराने के नाम पर हुआ फर्जीवाड़ा, 66 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की कमजोरी मानसिकता का फायदा उठाकर गांव के कुछ लोगों ने कराली फर्जी रजिस्ट्री, पिडीत ने कलेक्टर से लगाई गुहार, दोषियों पर कार्यवाही की मांग 

नीमच।नीमच जिले के सिंगोली तहसील में एक बड़ा फर्जी वाड़े का मामला सामने आया है जिसमें गांव के ही कुछ लोगों ने 66 वर्षीय वृद्ध की कमजोरी मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर पेंशन चालू करने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए उसके खेत की रजिस्ट्री फर्जी तरीके से तीन लोगों के नाम कराली गई।उक्त मामले को लेकर पीड़ित पक्ष मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचा जहां उसने न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है दिए गए ज्ञापन में पीड़ित पक्ष लक्ष्मण धाकड़ पिता लालू धाकड़ निवासी सिंगोली ने बताया कि पेंशन चालू कराने के नाम पर गांव के ही निवासी दीपक तिवारी पिता बलराम तिवारी द्वारा लक्ष्मण धाकड़ को बताया गया कि मोदी सरकार द्वारा नई पेंशन योजना चालू की गई है जिसमें घर बैठे 1000 रु उनको मिलेंगे जिसको लेकर आपको कुछ कागज पर साइन करना है और जो पूछे उसका जवाब केवल हां मैं देना है ऐसा कह कर घरवालों की गैरमौजूदगी में दीपक तिवारी  मुझे अपने साथ 28 जुलाई 2023 को तहसील कार्यालय ले गया जहां कई कागजों पर साइन करवाए गए और फोटो भी खिंचवाई गई दिए गए ज्ञापन में लक्ष्मण धाकड़ ने बताया कि वह कम पढ़ा लिखा होकर उसकी मानसिक स्थिति भी कमजोर है जिसका फायदा उठाकर दीपक तिवारी ने मेरे हिस्से की जमीन सर्वे क्रमांक 1117/23 रकबा 0.10 हेक्टेयर को कमलाबाई पति नाथूलाल जैन,भूमि सर्वे न 583/16 रकबा 0.010 हेक्टेयर को प्रज्वल पिता राधेश्याम जाति ब्राह्मण व सबल पूरा स्थित भूमि सर्वे न 219/4 रकबा 0.060 को श्यामलाल पिता छगनलाल जाती धाकड़ के नाम विक्रय अनुबंध बनाकर धोखे से रजिस्ट्री करवा ली है जिसकी मुझे कोई भी जानकारी नहीं है और ना ही मेरे परिवार की इसमें कोई सहमति है उक्त मामले की जानकारी मुझे तब लगी जब 16 अगस्त 2023 को सबलपुरा विकृत भूमि का नोटिस मुझे प्राप्त हुआ जिसके बाद मैं परिवार सहित तहसील कार्यालय पहुंचा जहां पता चला कि दीपक तिवारी द्वारा पेंशन चालू करने के नाम पर मेरे साथ धोखाधड़ी करते हुए मेरे हिस्से की उपरोक्त भूमि का उपरोक्त तीन लोगों के नाम रजिस्ट्री धोखे से करवा ली गई है दिए गए ज्ञापन में पीड़ित पक्ष ने मांग की है कि धोखाधड़ी करने वाले दीपक तिवारी व तीनों क्रेता गणों के विरुद्ध धोखाधड़ी व फर्जीवाड़ा करने की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जाए।
उक्त मामले में दीपक तिवारी से जब फोन पर चर्चा की गई तो उसने बताया कि मेरे द्वारा लक्ष्मण पिता लालू धाकड़ से किसी भी प्रकार का कोई धोखाधड़ी का कार्य नहीं किया गया है लक्ष्मण धाकड़ और उसके परिवार के सदस्य भेरू लाल धाकड़ की मौजूदगी में उक्त भूमि की रजिस्ट्री गवाहों के समक्ष कराई गई है और रजिस्टर कार्यालय में उक्त भूमि का 80 हजार का लेनदेन भी किया गया है अब लक्ष्मण धाकड़ जमीन देने में आनाकानी कर रहा है और झूठी शिकायत की जा रही है मेरे द्वारा कोई फर्जीवाड़ा नहीं किया गया है

Top