नीमच। आवास योजना मकानों का पट्टा नामा और सड़क निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम भोलियावास की महिलाएं बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार कविता कड़ेल को सौंपा जिसमें बताया गया कि हम समस्त ग्रामवासी ग्राम भोलियावास नई आबादी जिला नीमच म.प्र. के स्थाई निवासी है तथा उक्त भूमि पर हम ग्रामवासी विगत 40-50 वर्षो से काबिज है उक्त भूमि हम ग्रामवासीयो के मालिकी आधिपत्य की है किन्तु शासन द्वारा हम प्रार्थीगणो को अभी तक शासकीय पटटे जारी नही किये गये है जबकी उक्त भूखंडो पर हम प्रार्थीगण बरसो बरस से काबिज है चुकी उक्त स्थान पर हम विगत वर्षो से अपने परिवार सहित निवास करते चले आ रहे है। बावजूद उसके अब तक हमें आवास योजना का लाभ भी प्राप्त नहीं हुआ है और गांव में सड़के भी नहीं बनाई गई है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि हमारे मकानों के पट्टे बनाए जाए आवास योजना का लाभ दिया जाए और सड़क निर्माण भी जल्द से जल्द किया जाए इस दौरान गांव की रेखा माली गायत्री माली तुलसी बाई सपना माली सीमा यादव अन्नपूर्णा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।