नीमच। कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में सिंगोली तहसील के गांव विरमपूरा के लोकेश पिता खेमराज बंजारा ने कलेक्टर के नाम आवेदन दिया और बताया कि मेरे पिताजी ने हमारे पांच बीघा खेत पर मक्का की फसल की बुवाई की थी जिसमें चारा अधिक होने के कारण गाव में स्थित माया खाद बीज भंडार आलोरी चौराहे से मक्का में छिड़काव कराने की दवाई खरीदी और फसल पर छिड़काव किया तो करीब 4 से 5 दिन बाद मेरी फसल पूरी तरह से सूख गई जिससे मेरे 70 हजार रुपए का नुकसान हो गया मेरे द्वारा उक्त दुकान संचालक के पास जाकर बोला तो उसने मक्का की जगह मूंगफली की दवाई देना स्वीकार किया एवं बोला कि गलती से दवाई दे दी गई हमने बोला कि इतना नुकसान हुआ है इसका हर्जाना दो तो उसने हमें धमका कर कहा कि जो करना है वो कर लो, में कोई नुकसान की भरपाई नही करूंगा। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हैं। जब मेरे द्वारा रतनगढ़ थाने में शिकायत की गई तो संबंधित दुकानदार को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया जिसके बाद हमे 4 दिन बाद थाने पर बुलाकर पुलिस द्वारा कहा गया कि आपके खेत मे चने बो दो। और ऐसा कहकर भेज दिया जिसके बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फसल नुकसान की भरपाई करवाई जाए।