नीमच। बुधवार को शहर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 परिसर स्थित उत्कृष्ट बालिका छात्रावास में दोपहर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के 65 सरकारी स्कूलों के 116 मेघावीके मेघावी छात्र छात्राओं को स्कूटीया प्रदान की गई। मुख्यमंत्री के इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शहडोल से दिखाया गया। बता दे कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा शहडोल से प्रदेश भर के 7800 विद्यार्थियों को स्कूटीयां प्रदान की गई है।नीमच जिले में इस योजना में चयनित 48 टॉपर्स छात्रों ने इलेक्ट्रॉनिक और 68 छात्र-छात्राओं ने पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी पसंद की थी।जिले में शैक्षणिक सत्र 2022-23 की हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा में 116 टॉपर्स चयनित किए गए हैं इसमें प्रत्येक शासकीय स्कूल के एक एक छात्र और एक-एक छात्रा को शामिल किया गया है इस योजना में छात्रों के पसंद वाली स्कूटी का कोटेशन लिया गया था सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी के लिए अधिकतम 1लाख 20 हजार रुपए और पेट्रोल वाली स्कूटी के लिए 90 हजार रुपए निर्धारित किए थे टॉपर्स ने अपनी पसंद का कोटेशन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराया था छात्रों के कोटेशन के आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग ने राशि जारी की थी इस योजना का उद्देश्य बालक बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है बालक बालिकाओं को स्कूल आने जाने में होने वाली समस्या को दूर करना और आर्थिक रूप से कमजोर परिजन भी परेशान ना हो कई ग्रामीण क्षेत्र में साधन के अभाव में बच्चे आगे की शिक्षा प्राप्त करने में परेशान ना हो इस हेतु यह योजना चलाई गई है बुधवार को वितरण हुए स्कूटर में 68 पेट्रोल स्कूटी 48 इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी 65 स्कूल के 58 छात्राएं और 58 छात्रों को वितरित की गई है जिले में जावद विकासखंड में कुल 38 स्कूटर,मनासा विकास खंड में 38 स्कूटर,ओर नीमच विकासखंड में 40 स्कूटर इस प्रकार जिले में 116 स्कूटर चयनित विद्यार्थियों को प्रदान किये गए है। जिसके लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालिका छात्रावास परिसर में आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार मानस विधायक माधव मारू नीमच कलेक्टर दिनेश जैन जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद जिला शिक्षा अधिकारी क शर्मा सहित अन्य अधिकारी वह बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं उनके पलक गण मौजूद रहे।