नीमच। नीमच जिले की प्यास बुझाने वाला एकमात्र जाजु सागर बांध डूब क्षेत्र में 2000 बीघा में अवैध खेती और डेम से पानी चोरी की कई शिकायते नगर पालिका और जिला प्रशासन को मिलने के बाद नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ तहसीलदार पटवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी बुधवार को जाजू सागर बांध क्षेत्र के कालिया खेड़ी एरिया पहुंचे जहां नगर पालिका के अमले ने नाम मात्र की कार्रवाई करते हुए इति श्री की। बता दे की जीरन क्षेत्र के ही निवासी शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह और विजेंद्र सिंह द्वारा विगत एक वर्ष से निरंतर जाजू सागर बांध से पानी चोरी और डेम क्षेत्र में नगर पालिका कर्मियों की मिली भगत से शासकीय भूमि 2000 बीघा पर अवैध खेती की शिकायत नगर पालिका व जिला प्रसाशन ओर सीएम हेल्प लाइन पर कर रखी है जिसको संज्ञान में लेते हुए आज नगर पालिका का अमला डूब क्षेत्र के कालिया खेड़ी एरिया में पहुंचा था जहां अधिकारियों ने केवल निरीक्षण किया और डैम के आसपास कुछ हिस्से को खोद कर देखा की डेम से पानी चोरी हेतु पाइपलाइन तो नहीं बिछा रखी है परंतु इस दौरान नगर पालिका अधिकारियों को कुछ भी हाथ नहीं लगा वही नगर पालिका के पहुंचने की सूचना पर खेती करने वाले किसान और शिकायतकर्ता भी मौके पर पहुंचे थे जहां एक और खेती करने वाले किसानों का कहना था कि यदि नगर पालिका को कोई कार्रवाई करनी है तो फसल उगाने से पहले करे,वर्तमान में खेतों में फैसले खड़ी है इसलिए यह कार्रवाई नहीं की जा सकती।वही शिकायतकर्ता विजेंद्र सिंह ने बताया कि नगरपालिका आज भी केवल फॉर्मेलिटी करने यहां पहुंची है उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है नपा अधिकारी चाहते तो सीमांकन के साथ यहां पर निशान भी लगाते परंतु केवल शिकायत पर वह यहां निरीक्षण पर पहुंचे हैं और आज के बाद वापस दोबारा नगर पालिका की ओर से किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिलेगी। उक्त मामले में नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि जाजू सागर बांध डूब क्षेत्र में पानी चोरी और अवैध खेती की शिकायत मिली थी जिसको लेकर आज प्रशासनिक अधिकारियों और दलबल के साथ यहां पहुंचे हैं और यहां का निरीक्षण कर सीमांकन की कार्रवाई की जा रही है मौके पर अवैध खेती भी देखने को मिली है इन लोगों को नोटिस जारी किए जाएंगे और डेम से पानी की मोटर एवं अवैध खेती हटाने के निर्देश दिए जाएंगे यदि तय समय सीमा में अवैध खेती और पानी की मोटर नहीं हटाई जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी वर्तमान में यहां फसल उगा रखी है उच्च अधिकारियों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाएगा उसके बाद जैसा भी निर्देश अधिकारियों द्वारा प्राप्त होगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।