logo

25‌ अगस्त के सामुहिक अवकाश आंदोलन को सफल बनाने की अपील

सिंगोली(निखिल रजनाती)।तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष शम्भूलाल बगाड़ा,लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष किरण कुमार रायकुवंर,लघुवेतन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,वाहन चालक संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र काले,पशु चिकित्सक संघ के जिला अध्यक्ष बी एल मालवीय,वन विभाग के जिला अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह पंवार,रऊफखान प्रांतीय सचिव लिपिक वर्ग,देवेन्द्रकुमार पंवार जिला सचिव लिपिक वर्ग,देवराज मेघवाल जिला सचिव तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ मनमोहन मालवीय अध्यक्ष नीमच,शिवसिंह चुंडावत अध्यक्ष जावद,राज शर्मा अध्यक्ष मनासा,गिरधारीलाल धनगर अध्यक्ष रामपुरा,लवकुश गरासिया अध्यक्ष जीरन,सत्यनारायण सूत्रकार जिला अध्यक्ष हैंडपंप तकनीशियन,स्वास्थ्य विभाग के जिला अध्यक्ष रामगोपाल हंसवाल,राजस्व विभाग के जिला अध्यक्ष,पेंशनर संघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम पुरोहित,पंचायत सचिव संघ के राजेश पुरोहित ने नीमच जिले के सभी साथियों से दिनांक 25 अगस्त को एक दिन का सामूहिक आकस्मिक अवकाश लेकर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर अपनी 39 सुत्रीय मांगों का निराकरण करवाने के लिए सभी साथियों से निवेदन है कि एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।सभी पदाधिकारियों ने अपील की है कि निर्देशानुसार अपने विभागीय साथियों के साथ एकजुटता का परिचय देंवे।

Top