सिंगोली(निखिल रजनाती)।यहाँ के एक मुख्य मार्ग के तिराहे के पास शासकीय भूमि पर दिनों दिन फैल रहे अतिक्रमण से अब दुर्घटनाओं की आशंका जताई जा रही है फिर भी जिम्मेदार न केवल मूक दर्शक बन रहे हैं बल्कि व्यक्ति विशेष को लाभ पहुँचाने की नीयत से अतिक्रमण कर्ता को संरक्षण भी दिया जा रहा है जिसके चलते पड़ौसियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुराने बस स्टैंड पर स्थित एक दुकानदार द्वारा दुकान की निर्धारित सीमा से बढ़कर सरकारी और सार्वजनिक भूमि पर कपड़ा और तिरपाल बांधकर अन्य पड़ौसी दुकानदार के लिए हवा व प्रकाश व्यवस्था को भी बाधित कर दिया गया है जिसकी लिखित शिकायत स्थानीय नगर परिषद एवं तहसील कार्यालय में प्रस्तुत की गई है लेकिन कतिपय दलालों के संरक्षण के कारण एक महीना बीत जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे पीड़ित दुकानदारों में रोष व्याप्त हो रहा है।पीड़ित दुकानदारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं की गई तो आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने के लिए मुहिम शुरू करने पर बाध्य होना पड़ सकता है जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी क्योंकि अतिक्रमणकर्ता उस जगह पर अब कपड़े और तिरपाल के बजाय लोहे की जाली लगाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे कभी भी विवाद हो सकता है इसलिए प्रशासन को मामले की गम्भीरता समझकर तुरंत समस्या का समाधान करना चाहिए।